ताजमहल उड़ाने की IS की धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 मार्च 2017, 11:26 AM (IST)

आगरा। आतंकवादी गुट आईएसआईएस से प्रभावित माइक्रो ब्लॉगिंग साइट की ओर से ताजमहल को उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई है। वेबसाइट पर ताजमहल का फोटो लगाकर न्यू टारगेट लिखा गया है। धमकी के बाद केंद्र के साथ-साथ प्रदेश की खुफिया एजेंसियां सक्रीय हो गई हैं। गृहमंत्रालय की ओर से अलर्ट कर दिया गया है। ताजमहल के आसपास फ्लैगमार्च शुरू कर दिया गया है। आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। 14 मार्च को जारी किए गए अलर्ट को साइट पर अपलोड किया गया है। कम्युनिकेशन एप के माध्यम से यह हजारों मोबाइल्स तक पहुंच चुका है। साइट में सोसाइड अटैक की धमकी दी गई है।

गौरतलब यह है कि ग्राफिक्स के माध्यम से यह भी दिखाया गाय है कि हमला किस तरह से किया जा सकता है। एक अहल फैसले में सुरक्षा के मद्दनजर शुक्रवार को ताजमहल टूरिस्ट्स के लिए बंद रखा जाएगा। खुफिया एजेंसियों की मुश्किल इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि शनिवार से ताज महोत्सव शुरू हो रहा है। महोत्सव में काफी संख्या में लोग आते हैं। आगरा के एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि ताजमहल के आसपास बम डिस्पोजल स्क्वॉड रोजाना सुबह-शाम चेकिंग करता है। इसे बढ़ाकर तीन बार किया जाएगा।


अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सुरक्षा की दृष्टि से एक कंपनी पीएसी की भी तैनात कर दी गई है। होटलों में चेकिंग बढ़ा दी गई है। चार वॉचिंग टॉवर्स से हर वक्त ताज की निगरानी की जा रही है। नाइट विजन कैमरों से लैस 12 जवान आसपास के इलाकों की चौकसी कर रहे हैं।

चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...