Honda ने उतारी WR-V, काॅम्पैक्ट सेगमेंट में लेगी टक्कर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 मार्च 2017, 3:31 PM (IST)

होंडा ने अपनी सब 4-मीटर क्राॅसओवर कम काॅम्पैक्ट एसयूवी WR-V को आज भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया। इससे पहले कंपनी की कोई भी कार इस सेगमेंट में उपलब्ध नहीं थी। इस समय काॅम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट काफी हाॅट बना हुआ है और इसी डिमांड को भुनाने के लिए होंडा ने यह कदम उठाया है। इस कार को पेट्रोल और डीज़ल इंजन के साथ S व VX सहित 2 वेरिएंट (2 पेट्रोल व 2 डीज़ल) उतारा गया है। शुरूआती दाम 7.75 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखा गया है। सेगमेंट में मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, TUV300 और नूवोस्पोर्ट से है।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

होंडा WR-V को पूरी तरह से जैज़ की तरह डिजाइन किया गया है। फीचर्स व इंजन स्पेक्स भी करीब-करीब एक जैसे हैं। ड्यूल एयरबैग के साथ ABS व EBD को स्टैण्डर्ड रखा गया है। इस कार में 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5 लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन लगा है। पेट्रोल माॅडल में 5 स्पीड और डीज़ल में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं। लेकिन होंडा जैज़ के पेट्रोल माॅडल के साथ सीवीटी गियरबाॅक्स का विकल्प भी मौजूद है, जो यहां नहीं दिया गया। कंपनी ने माइलेज 17.5 किमी प्रति लीटर (पेट्रोल) और 25.5 किमी प्रति लीटर (डीज़ल) होने का दावा किया है।

[ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]

इनके अलावा, बात करें तो 16 इंच के अलाॅय व्हील के साथ 188mm का ग्राउण्ड क्लेरेंस और आॅल ब्लैक केबिन यहां मिलेगा। फीचर्स में एक टच में खुलने-बंद होने वाला सनरूफ, 7.0 इंच की इंफोटेन्मेंट टचस्क्रीन, कीलैस एंट्री को शामिल किया गया है। बाकी के फीचर्स जैज़ जैसे ही है लेकिन मैजिक सीट को WR-V से दूर रखा गया है। कंपनी की ओर से 3 साल की अनलिमिटेड वाॅरंटी स्टैण्डर्ड तौर पर दी जा रही है जिसे 2 साल के लिए बढवाया भी जा सकता है।

[ देश की टॉप 6 Superbikes, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान]

कीमत व वेरिएंट की जानकारी इस तरह से है ...
पेट्रोल
S वेरिएंट - 7.75 लाख रूपए
VX वेरिएंट - 8.99 लाख रूपए

डीज़ल
S वेरिएंट - 8.79 लाख रूपए
VX वेरिएंट - 9.99 लाख रूपए

[ 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक]