सबसे कम अवधि में 100वां टेस्ट खेलेगा बांग्लादेश, इन 9 ने की है कप्तानी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 मार्च 2017, 4:54 PM (IST)

नई दिल्ली। कोलंबो में बुधवार (15 मार्च) से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैच की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। यह बांग्लादेश का 100वां टेस्ट होगा और वह सबसे कम अवधि 16 साल 4 महीने 6 दिन में इस आंकड़े तक पहुंचने वाला देश बनेगा। भारत ने इसके लिए 35 साल 19 दिन का समय लिया था। बांग्लादेश का पहला टेस्ट भारत के खिलाफ था, जो 10 नवंबर 2000 से ढाका में शुरू हुआ था।

बांग्लादेश ने अब तक 99 टेस्ट में से सिर्फ 8 जीते हैं और 76 में उसे हार झेलनी पड़ी। 15 टेस्ट ड्रा रहे। बांग्लादेश के लिए 85 खिलाड़ियों को टेस्ट में खेलने का मौका मिला है। तमीम इकबाल 3546 रन के साथ नं.1 बल्लेबाज और शाकिब अल हसन 170 विकेट के साथ नं.1 गेंदबाज हैं। फिलहाल बांग्लादेश की कप्तानी मुश्फिकुर रहीम के पास है।

अब हम नजर डालेंगे बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में कप्तानी करने वाले 9 क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर :-

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

मुश्फिकुर रहीम
टेस्ट : 29जीत : 5हार : 15ड्रा : 9

[ T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद]

हबीबुल बशर
टेस्ट : 18जीत : 1हार : 13ड्रा : 4

[ ...तो ये है गिब्स की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी का राज]

मोहम्मद अशरफुल
टेस्ट : 13जीत : 0हार : 12ड्रा : 1

[ देखें, इन्होंने बोल्ड होने पर भी ली DRS की मदद, उडा मजाक]

खालिद मसूद
टेस्ट : 12जीत : 0हार : 0ड्रा : 0

[ ...तो ये है गिब्स की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी का राज]

खालिद महमूद
टेस्ट : 9जीत : 0हार : 9ड्रा : 0

[ T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद]

शाकिब अल हसन
टेस्ट : 9जीत : 1हार : 8ड्रा : 0

[ रंगना हेराथ बने टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर]

नईमुर रहमान
टेस्ट : 7जीत : 0हार : 6ड्रा : 1

[ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

मशरफे मुर्तजा
टेस्ट : 1जीत : 1हार : 0ड्रा : 0

[ T20 में सबसे ज्यादा रन के मामले में कोहली से आगे निकले शहजाद]

तमीम इकबाल
टेस्ट : 1जीत : 0हार : 1ड्रा : 0

[ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]