टॉस जीतकर सबसे ज्यादा टेस्ट जिताने वाले भारतीय कप्तान हैं कोहली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 मार्च 2017, 3:10 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज जारी है। तीसरा टेस्ट 16 मार्च से रांची के झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है। कोहली 26वें टेस्ट में कप्तानी करेंगे। कोहली की कप्तानी में भारत 16 टेस्ट जीतने में सफल रहा है, जबकि तीन में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। छह टेस्ट ड्रा रहे।

खास बात यह है कि कोहली 13 दफा टॉस जीते और इनमें से 11 बार भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा। कोहली टॉस जीतने के बाद भारत को सबसे ज्यादा टेस्ट जीत दिलाने वाले कप्तान हैं। कोहली के इन 11 मुकाबलों में 62.57 के औसत से 1314 रन रहे। इनमें चार शतक शुमार हैं और सर्वोच्च स्कोर 211 रन है। वैसे 28 वर्षीय कोहली अब तक कुल 56 टेस्ट खेल चुके हैं।

अब हम देखेंगे टॉस जीतकर सर्वाधिक टेस्ट जीतने वाले 10 कप्तानों का रिकॉर्ड :-

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 30रन : 2406औसत : 53.46टॉप स्कोर : 259 रनशतक : 6

[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 25रन : 2304औसत : 53.58टॉप स्कोर : 209 रनशतक : 6

[ दोहरे शतक से चूके कुशल मेंडिस, ये बल्लेबाज भी रहे हैं अनलकी]

स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 23रन : 1389औसत : 55.56टॉप स्कोर : नाबाद 157 रनशतक : 6विकेट : 1

[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 20रन : 1370औसत : 52.69टॉप स्कोर : नाबाद 242 रनशतक : 2

[ दूसरा टेस्ट : कंगारुओं पर अश्विन का कहर, भारत 75 रन से जीता, सीरीज में बराबरी]

मिसबाह उल हक (पाकिस्तान)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 17रन : 1495औसत : 71.19टॉप स्कोर : 114 रनशतक : 6

[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

एलन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 16रन : 1301औसत : 68.47टॉप स्कोर : नाबाद 200 रनशतक : 3विकेट : 3

[ बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत इसलिए बन गई खास]

माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 14रन : 1321औसत :57.43टॉप स्कोर : 210 रनशतक : 5विकेट : 5

[ बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत इसलिए बन गई खास]

ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 13रन : 1155औसत : 72.18टॉप स्कोर : 201 रनशतक : 3विकेट : 9

[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 13रन : 1086औसत : 54.30टॉप स्कोर : 130 रनशतक : 2

[ बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत इसलिए बन गई खास]

पीटर मे (इंग्लैंड)
पहले जीता टॉस, फिर टेस्ट : 13रन : 794औसत : 44.11टॉप स्कोर : 112 रनशतक : 3
नोट : ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर और इंग्लैंड के माइकल वॉन ने भी 13-13 टेस्ट में टॉस जीतने के बाद मैच भी जीता।

[ दूसरा टेस्ट : कंगारुओं पर अश्विन का कहर, भारत 75 रन से जीता, सीरीज में बराबरी]