मथुरा में लहराया केसरिया, कांग्रेस के इस बड़े नेता की करारी हार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 मार्च 2017, 1:56 PM (IST)

मथुरा। यूपी चुनाव 2017 के चुनाव परिणाम आते ही भाजपा ने कमाल दिखाना शुरू कर दिया। मथुरा की सभी पांचो विधानसभा सीटों से शुरू से ही बीजेपी प्रत्याशी बढ़त में दिखाई दिए। इस बढ़त के साथ ही बीजेपी नेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। होली के साथ दीवाली का जश्न शुरू हो गया। बीजेपी कार्यकर्ता केसरिया रंग में रंग गए। ढ़ोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न शुरू हो गया। सबसे बड़ी बात यह रही कि मथुरा में कांग्रेस की साख बचाने वाले और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर को भी इस चुनाव में बीजेपी के श्रीकांत शर्मा ने हरा दिया।

बड़े नेता माने जाते हैं प्रदीप माथुर

बीजेपी के श्रीकांत शर्मा ने इस सीट पर एक लाख एक हार 168 मतों से जीत हासिल की है। यूपी चुनाव 2017 में अच्छी फाइट देने की उम्मीद तो थी, लेकिन ये किसी ने भी नहीं सोचा था, कि यहां से कांग्रेस सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप माथुर भी हार सकते हैं, लेकिन जब चुनाव के परिणाम आना शुरू हुए, तो सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं। इसके अलावा छाता से बीजेपी के लक्ष्मी नारायण, गोवर्धन से बीजेपी के कारिंदा सिंह , बल्देव से भाजपा के पूरन प्रकाश विजयी हुए।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]


मांट पर बसपा ने दर्ज की जीत

मांट विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी सुंदर शर्मा विजयी रहे। इस विधानसभा सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी के सतीश कुमार शर्मा रहे, वहीं तीसरे नंबर पर आरएलडी प्रत्याशी रहे।

[ श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]