शहर दक्षिणी पर पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने खिलाया कमल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 मार्च 2017, 1:36 PM (IST)

अमरीष मनीष शुक्ल, इलाहाबाद। इलाहाबाद शहर दक्षिणी सीट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री नंद गोपाल ने कमल खिला दिया है। नंदी ने लगभग 28 हजार वोटो के भारी अंतर से सपा विधायक परवेज अहमद को पटखनी दी। शुरूआत में परवेज लीड बनाये हुये थे। लेकिन नंदी के लिये व्यापारी मतदाताओ का इलाका बहार लेकर आया और नंदी बढत बनाते चले गये।कितने वोट मिले
भाजपा से नंद गोपाल गुप्ता को 92263 वोट, परवेज अहमद सपा को 64228 व बसपा प्रत्याशी माशूक खान को 12046 वोट से संतोष करना पड़ा ।नंदी का नाम काम कर गया
नंद गोपाल को टिकट दिये जाने के साथ ही जमकर बवाल होने लगा था। स्थानीय नेतृत्व ने विरोध किया था साथ कई बड़े नेताओ ने भाजपा छोड़ दी थी। यहां तक की नंदी के भाई ने भी नंदी का साथ छोड़कर बसपा ज्वॉइन कर ली। लेकिन नंदी की पत्नी व मेयर अभिलाषा के सहारे इस बड़े नाम ने जीत हासिल की।क्या था आंकड़ा
मालूम हो कि इस सीट पर सपा से हाजी परवेज अहमदविधायक है। जिन्हे हराकर नंदी ने जीत हासिल की । यह क्षेत्र बाह्म्ण, मुस्लिम और बनिया बिरादारी से भरा हुआ है। यहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या करीब 10 हजार, परिसीमन के बाद करीब 80 हजार मुस्लिम, 70 हजार बनिया मतदाता हैं। इसके साथ लगभग 60 हजार दलित ,20-25 हजार खत्री और इतने ही कायस्थ, 20 हजार यादव, सात हजार बंगाली मतदाता हैं। इन सबके बीच मेयर अभिलाषा की जमीनी लोकप्रियता ने बड़ा असर दिखाया ।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]