केरल: पुलिस की मौजूदगी में प्रताडित किए गए कपल्स

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 मार्च 2017, 2:13 PM (IST)

कोच्चि। केरल के कोच्ची में मोरल पुलिसिंग का ताजा मामला सामने आया है। बुधवार शाम शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने कोच्ची के मरीन ड्राइव पर बैठे कपल्स को खदेड दिया। कार्यकर्ताओं की दादागिरी का यह मामला पुलिसवालों और मीडिया के लोगों के सामने हुआ। मामले के तूल पकडने पर इलाके के सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है और आठ कांस्टेबलों का तबादला भी कर दिया गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक शिवसेना के कार्यकर्ता बुधवार को जुलूस निकाला रहे थे। उनके बैनर पर लिखा था, स्टॉप लव अंडर एम्ब्रेला (छाते की आड में प्यार बंद करो)। कार्यकर्ताओं ने मरीन ड्राइव पर बैठे कपल्स को पहले तो मौखिक रूप से प्रताडित किया फिर कुछ कपल्स को वहां से भगा दिया और कभी वापस नहीं आने की धमकी दी। स्थिति तब नियंत्रण में आई जब बडी संख्या में पुलिसबल को बुलाया गया।

पुलिस ने कहा कि शिवसेना के छह कार्यकर्ताओं को इस बाबत हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी सार्वजनिक उपद्रव मचाने व बिना पुलिस की इजाजत के जुलूस निकालने के आरोप में की गई है। हालांकि पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। कुछ दिन पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं ने युवक-युवतियों को मरीन ड्राइव पर ना बैठने की चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ही वैलेंटाइन डे के दिन कोल्लम के अजहीक्कल बीच पर प्रताडित किए जाने के बाद दो युवकों ने आत्महत्या कर ली थी।

इस घटना की सत्ताधारी माकपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ने ही निंदा की है। मलयालम समाचार चैनलों ने वीडियो का प्रसारण किया है जिसमें दिख रहा है कि शिवसेना के कार्यकर्ताओं का एक समूह लाठियों से युवक-युवतियों को मरीन ड्राइव से भगा रहा है जो कि एक पर्यटन स्थल है। घटना कथित तौर पर पुलिस की मौजूदगी में हुई है। कोच्चि की मेयर सौमिनी जैन ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ महिलाओं के विरूद्ध हिंसा वाली धाराओं में मामला दर्ज करने को कहा है।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]