शिक्षक ने बेरहमी से की छात्र की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 मार्च 2017, 1:59 PM (IST)

बदायूं। एक तरफ जहां स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है वहीं दूसरी तरफ स्कूल के ही टीचर बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। मामला नेशनल पब्लिक स्कूल अलापुर जिला बदायूं का है। जहां टीचर अतुल सक्सेना ने बच्चे की टेस्ट में गलती होने की वजह से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उस बच्चे के कान का पर्दा तक फट गया।

जब यह बात बच्चे के पिता ने सुनी तो वह तत्काल स्कूल पहुंचे और वहां से अपने बच्चे को लेकर अस्पताल आए। जहां डॉक्टर ने उसका चैक-अप करके बताया कि उसके कान के पर्दे में चोट लगने से छेद हो गया है। वहीं स्कूल के मैनेजर भी मौके पर पहुंचे गए और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बैलगाम टीचर इसी तरह से बच्चों को पीटते रहे तो कोई भी माता-पिता अपने बच्चो को स्कूल कैसे भेजेंगे ? पीड़ित बच्चे के परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कर न्याय की मांग की है।

[ चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...]