मोदी पहले PM,पहुंचे सोमनाथ मंदिर न्यास की बैठक में,केशुभाई अध्यक्ष बने

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 मार्च 2017, 7:16 PM (IST)

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के सोमनाथ में सोमनाथ मंदिर न्यास की 116वीं बैठक में शिरकत की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि मंदिर परिसर में हरियाली के अलावा, पेयजल तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए।

भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक सोमनाथ मंदिर गुजरात के गीर सोमनाथ जिले के वेरावल के निकट प्रभास पाटन में स्थित है। मोदी ने न्यास से वेरावल तथा प्रभास पाटन कस्बों को नकदी रहित बनाने तथा महत्वपूर्ण शहरों में विशेष महोत्सवों के आयोजन का सुझाव दिया।

केशुभाई पटेल मंदिर अध्यक्ष बने..

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

मंदिर के ट्रस्टियों ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को वर्तमान वर्ष के लिए मंदिर का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया। सन् 1978 के बाद ऎसा पहली बार हो रहा है कि एक मौजूदा प्रधानमंत्री ने ट्रस्ट की बैठक में हिस्सा लिया है। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई सोमनाथ न्यास के एक सदस्य थे।

बुधवार की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केशुभाई पटेल, पीके लहरी, जेडीपरमार तथा हर्ष नेवतिया ने हिस्सा लिया।


मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी..

[ अजब-गजबः नमक के दाने पर पेंटिंग का रिकार्ड]

मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे भाई के आवास पर अपनी 97 वर्षीय मां से भेंट की। पीएम मोदी की मां हीराबेन गांधी नगर में छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। प्रधानमंत्री के छोटे भाई प्रांतीय राजधानी गांधीनगर के बाहर रायसान में रहते हैं। उनके छोटे भाई पंकज ने कहा कि मोदी मां हीराबेन और परिवार के अन्य लोगों से मिलने आये थे। वह करीब 20 मिनट रूके।

ज्ञातव्य है कि मोदी जब भी गुजरात आते हैं तो मां से मिलते हैं। इससे पहले जनवरी में जब पीएम मोदी वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात गए थे तब भी उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की थी।
(आईएएनएस)

[ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]