मांगे पूरी नहीं हुई तो अब दिल्ली में पड़ाव डालेंगे जाट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 मार्च 2017, 3:02 PM (IST)

भिवानी। जाट आरक्षण की मांग को लेकर धनाना गांव में पिछले 39 दिनों से धरना दे रहे लोग मांगें पूरी नहीं होने पर अब दिल्ली की ओर कूंच करेंगे। आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर लिखित में मांगे पूरी करने का आवश्वासन नहीं मिला तो दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बुधवार को धरने पर मीडिया से रुबरु होते हुए जाट नेता दिवान सिंह जाखड़ ने कहा कि वो कमेटी बना कर 20 मार्च को दिल्ली कूंच की तैयारी कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस बार वो कोरे आश्वासनों की बजाय लिखित में मांग पूरी होने तक दिल्ली में ही पड़ाव डाले रहेंगे। उन्होने कहा कि उनकी कोम ने देश के लिए लड़ाई लड़ी है। सरकार जाटों को होंश खोने पर मजबूर नहीं करें।
वहीं जाट नेता शीशराम ने कहा कि किसी भी मुल्क में आज तक इतना लंबा सत्यागृह नहीं चला। उन्होंने कहा कि सरकार को ध्यान रखना चाहिए। क्या हम इस देश के नागरिक नहीं जो आज तक सरकार का कोई नुमाईंदा उनके पास नहीं आया। उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ वफादारी के साथ देश में अखंडता चाहते हैं, लेकिन सरकार हमारे साथ धोखा कर रही है।
धरने की अध्यक्षता 39वें दिन राजमल सूबेदार धनाना ने की। इस दौरान महंत सदानंद सरस्वती भी मांगों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने आरक्षण मिलने तक पगड़ी नहीं बांधने का प्रण लिया है। इसके अलावा धरने पर राजकुमार मुंढाल, हवासिंह घुसकानी, प्रेम धनाना, कृपाल धनाना, होशियार सिंह जताई, छाजूराम सिवाड़ा, ओम सिवाड़ा, फोर्ड धनाना, रणबीर बेनीवाल, गंगाराम श्योराण, बलबीर बजाड़, राजेन्द्र जताई, कुलदीप धनाना, किताबो मित्ताथल, शीला व नन्ही देवी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।


[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]