ठाड मिसाइल रक्षा व्यवस्था पर चीन का रुख

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 08 मार्च 2017, 12:49 PM (IST)

बीजिंग । दक्षिण कोरिया में ठाड मिसाइल रक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने के मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता केंगशुआंग ने पेइचिंग में कहा कि चीन अपनी सुरक्षा हितों की रक्षा करने के लिए दृढ़ता से आवश्यक कदम उठाएगा। अमेरिका और दक्षिण कोरिया को इससे पैदा होने वाले परिणाम को भुगतने चाहिए। केंगशुआंग ने कहा कि हमने ठाड मिसाइल रक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने से संबंधित स्थिति पर ध्यान दिया। ठाड मिसाइल रक्षा व्यवस्था के मामले पर चीन का रुख बहुत स्पष्ट है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हम अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा ठाड मिसाइल रक्षा व्यवस्था का इंतजाम किये जाने का दृढ़ विरोध करते हैं। हम अपनी रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। अमेरिका और दक्षिण कोरिया को इससे पैदा होने वाले परिणाम भुगतना चाहिए। हम एक बार फिर संबंधित पक्षों से ठाड मिसाइल रक्षा व्यवस्था से संबंधित कार्यवाही बन्द करने का आग्रह करते हैं।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]