मप्र: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट, कोच की छत उड़ी, 8 जख्मी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 मार्च 2017, 12:05 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के शुजालपुर में चलती भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 59320 के जनरल कोच में मंगलवार सुबह धमाका होने से हडक़ंप मच गया। इस धमाके से कोच की छत उड़ गई और आठ यात्री घायल हो गए। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह 9:30 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ। ब्लास्ट की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। रेलवे सूत्रों ने इस हमले में आतंकवादियों के हाथ होने से इनकार नहीं किया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि विस्फोट में घायल सात लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जयंत ने बताया कि उज्जैन से पश्चिम रेलवे का मेडिकल राहत वाहन मौके पर पहुंच गया है। भोपाल से दुर्घटना राहत वाहन भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में धमाके की वजह का फिलहह्वाल पता नहीं चल सका है।

धमाके से जनरल कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए और कोच में धुआं फैल गया। धुएं के कारण रेल यात्रियों में हड़बड़ी मच गई और सभी तेजी से कोच से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही धमाके के कारणों के बारे में पता चल सकेगा।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[ राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा]

जानकारी के अनुसार, भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन उज्जैन की तरफ जा रही थी। कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ट्रेन में जोर का धमाका हुआ। धमाके की वजह से ट्रेन में बैठे हुए लोगों की सांसें अटक गईं। इस धमाके में बोगी में बैठे कई लोग घायल हो गए।
रेलवे एसपी कृष्णा वेणी के मुताबिक, प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट की वजह से धमाका होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, सूटकेस में कुछ सामग्री में विस्फोट होने के संकेत भी मिले है।

[ यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान]