शनि मंदिर में चोरी, पुलिस कर रही है चोरों की तलाश

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 मार्च 2017, 4:54 PM (IST)

जोधपुर। शहर में पुलिस गश्त में आई ढिलाई से चोरों के हौसले बुलंद हैं। शहर की सबसे व्यस्त चौपासनी रोड स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में कल देर रात घुसे चोर ने तीन में से दो दान पात्रों के ताले तोड़ नगदी चुरा ली। तीसरा दानपात्र उनसे खुल नहीं पाया।

ऐसे दिया चोरी को अंजाम

चौपासनी रोड स्थित शनिश्चरजी का थान में आज सुबह जब पुजारी पहुंचे तो दान पात्र को खुला देख चौंक उठे। निकट जाकर देखने पर पता चला कि वहां स्थापित तीन में से दो दान पात्रों के ताले टूटे हुए हैं और उनमें से नगदी गायब है। इन दानपात्रों से चोर नगदी निकाल कर ले गए, लेकिन खुले पैसे वहीं छोड़ गए। जबकि तीसरे दानपात्र का ताला तोड़ने का उन्होंने भरसक ज-तन किया, लेकिन नहीं खुलने के कारण इसमें रखी नगदी बच गई। दोनों दानपात्रों को एक माह से खोला नहीं गया था।


[ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों में 40 से 50 हजार रुपए होंगे। सूचना फैलते ही लोग हतप्रभ रह गए और मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंदिर में स्थापित सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

[ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]