हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 मार्च 2017, 4:54 PM (IST)

जीवन में कई बार ऐसे कुयोग बनने लगते हैं कि कोई भी काम चाहकर भी पूरे नहीं हो पाते। सभी कामों में पूर्णता और सफलता पाने के लिए घर से निकलने से पहले अगर ये पांच काम कर लिए जाएं तो सफलता आपके कदम चूम सकती है।

घर
से शुभ कार्य के लिए बाहर निकल रहे हों तो थोडा गुड खाकर पानी पीना शुभ होता है। इससे कार्य में बाधा नहीं आती और जिस कार्य के लिए बाहर जा रहे है वह पूरा हो जाता है।

[ कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक ]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकलते वक़्त 2 मिनट का समय निकाल कर घर के मंदिर या भगवान की मूर्ति के सामने माथा जरुर टेके। इससे कार्य में बाधाएं नहीं आती और कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होता है।

शुभ कार्य के लिए घर से निकलने से पहले एक बर्तन में पक्षियों के लिए दाना पानी निकाल कर रख दे या किसी गाय या कुत्ता जो भी जीव दिखे उसको रोटी खिलाकर बाहर निकलने से कार्य पूर्ण होने के साथ सफलता भी मिलती है।

[ ये उपाय करें मिलेगा सभी समस्याओं से छुटकारा, बरसेगी खुशियां]

किसी भी शुभ काम को करने से पहले दही में शक्कर मिलकर खिलाकर बाहर भेजें। कहते हैं कि दही शक्कर शुभ कार्य में आने वाली बाधाओं से दूर करने के लिए खिलाया जाता है, जो बहुत लाभदायक होता है। इसलिए शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकलने से पहले दही शक्कर खिलाना चाहिए।

पानी से भरा मटका देखना भी हिन्दू धर्म में शुभ माना जाता है। इसलिए घर के बहार सुराही या मटके में पानी भरकर हमेशा रखना चाहिए और किसी भी शुभ कार्य में जाने से पहले उस पानी से भरे मटके को देखते हुए जाना चाहिए। इससे कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आती।

[ बृहस्‍पति रहेंगे वक्री, किन राशियों के होंगे वारे-न्यारे, किनके फिरेंगे दिन ]

हिन्दू धर्म में कुछ शब्दों को घर से निकलते वक़्त बोलने से शुभ मानते है, जैसे दही मच्छी, विजयभवः, श्री गणेशाय नम, सब शुभ हो, और मंगल यात्रा हो. इसलिए शुभ कार्य के लिए घर से बाहर निकलते वक़्त यह जरुर बोल कर भेजे।

[ चीनी वाली रोटी के तीन उपाय, बदल जाएगी आपकी तकदीर]