धरणीधर महादेव मंदिर में फागोत्सव मंगलवार को

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 06 मार्च 2017, 4:00 PM (IST)

बीकानेर। श्री धरणीधर महादेव मंदिर में मंगलवार से फागोत्सव कार्यक्रम शुरू होगा, जो तीन घंटे चलेगा। धरणीधर टस्ट्र के प्रवक्ता जितेन्द्र आचार्य ने बताया कि लक्ष्मीनाथ फाग मंडली की सरस्वती आचार्य, प्रेमलता पणिया व प्रीतराज पुरोहित की टीम ठाकुरजी के फाग गीत प्रस्तुत करेगी।

बीकानेर शहर की महिला श्रद्धालुओं की विभिन्न भजन मण्डलियां इस कार्यक्रम में भाग लेंगी। धरणीधर पर्यावरण समिति के दुर्गाशंकर एवं नरेश आचार्य ने बताया कि फागोत्सव के लिए अजमेर से विशेष रूप से 5 क्विटंल गुलाब के पुष्प मंगवाये गये है। जिससे धरणीधर महादेव एवं ठाकुरजी को पुष्पों से होली खिलाई जाएगी।

पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य के सानिध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था से जुड़े आनन्द जोशी ने बताया कि धरणीधर भक्त मण्डल के कार्यक्रताओं की टीम का अलग-अलग व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है।

[ यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]