संभल में स्कूल के बच्चे रोज तय करते है, मौत का सफर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 मार्च 2017, 6:30 PM (IST)

संभल में खस्ता हाल स्कूल बसों में ढोए जा रहे स्कूली बच्चों के साथ लगातार हुए हादसों के बाद भी संभल जिले के अफसर और अभिभावकों से मोटी फीस वसूलने वाले कान्वेंट स्कूल कोई सबक नहीं ले रहे है I बच्चों की जान की परवाह न कर नामी गिरामी कान्वेंट स्कूलों के बच्चों को टैम्पो और ऑटो रिक्शाओं से स्कूल पहुँचाया जा रहा है I

स्कूल आने -जाने के लिए बच्चे रोज मौत का सफर तय करते हैं I हाईवे पर दौड़ते खुली ऑटो रिक्शा में ठसा ठस भरे बच्चों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की आपका बच्चा कितना महफूज है I

अवैध रूप से स्कूल बसों का संचालन कर रहे लोगों पर शिकंजा कसे जाने के लिए कमिश्नर के आदेश के बावजूद जिले के अफसर लापरवाह बने हुए है Iसंभल जनपद के नामी गिरामी कान्वेंट स्कूल मानकों और नियमों की किस तरह धज्जियां उड़ा रहे हैं I इस जानकारी से अंदाजा लगाया जा सकता है की जनपद के किसी भी स्कूल में बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए स्कूल वैन की व्यवस्था नहीं है I

बच्चे खस्ता हाल टेम्पो -ऑटो में बैठकर जाने को मजबूर है I हैरानी की बात यह है I हादसों के बाद जिम्मेदार अफसर अवैध स्कूल वैन संचालकों पर शिकंजा कसने की बात करते है लेकिन कार्यवाही करने से परहेज किया जाता है I

[ चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर एल वेंकटेस्वर लू कई बार अफसरों को इस सन्दर्भ में आदेशित कर चुके है लेकिन जनपद के अफसरों के लिए कमिश्नर का आदेश भी शायद कोई मायने नहीं रखता I

[ यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]