राफेल नडाल को हराकर सैम क्वेरी ने जीता मेक्सिकन ओपन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 मार्च 2017, 5:44 PM (IST)

अकापुल्को (मेक्सिको)। अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी सैम क्वेरी ने उलटफेर करते हुए स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर मेक्सिन ओपन का खिताब जीत लिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस खिताबी मुकाबले में विश्व के 40वीं वरीयता प्राप्त सैम ने राफेल को 6-3, 7-6 (7-3) से मात दी।

सैम ने इससे पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में दुनिया के शीर्ष खिलाडिय़ों में से एक सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराने वाले ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ी निक किर्जियोस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचने की दौड़ में सैम ने शीर्ष 10 खिलाडिय़ों की सूची में शामिल तीन टेनिस खिलाडिय़ों को हार का स्वाद चखाया।

इसमें नडाल, किर्जियोस के अलावा ब्रिटेन के केल एडमंड का नाम भी शामिल है। जेमी मरे और ब्रूनो सोरेस की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ब्रिटेन के जेमी और ब्राजील के ब्रूनो की जोड़ी ने अमेरिका के जॉन इज्नेर और स्पेन के फेलिसियानो लोपेज की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात दी।


[ मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

जेमी और ब्रूनो की जोड़ी का यह साथ में चौथा खिताब है। उन्होंने पिछले साल से ही साथ में युगल वर्ग के मुकाबले खेलने शुरू किए हैं। दोनों की यह इस साल की पहली खिताबी जीत है। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे के भाई जेमी ने अपनी जीत के बाद कहा, यह मैच बहुत मुश्किल था। हम जानते थे कि हमें ज्यादा अवसर नहीं मिलेंगे, लेकिन हम प्रतिद्वंद्वी जोड़ी से मिले अवसरों को हासिल करने में सक्षम रहे।

(IANS)

[ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]