सरकार किसानों को विकास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध : माहेश्वरी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 मार्च 2017, 10:55 PM (IST)

जयपुर/राजसंमद । उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा है कि सरकार किसानों एवं ग्रामीणजनों को विकास सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है, उसी का परिणाम है कि संपूर्ण राजस्थान जिलों में दूर दराज के गांवों, ढाणियों एवं मजरों में विकास की गंगा बह रही है।

माहेश्वरी शनिवार को राजसंमद जिले की रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुरज के ग्राम माऊ से वाडिया-मदारा तक एक करोड़ की लागत से बनने वाली संपर्क सडक़ का शिलान्यास, गाडरियावास बेवर महादेव से बनास नदी तक नहर कार्य का शिलान्यास एवं राजसमन्द पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कुंवारिया में यात्री प्रतीक्षालय पूर्बिया बस्ती, सामुदायिक भवन चामुण्डा माता मन्दिर खादिया खेडा, यात्री प्रतीक्षालय भैरूं खेड़ा, रेलवे स्टेशन कुंवारिया, यात्री प्रतीक्षालय जतिजी के देवरा के पास कुंवारिया, यात्री प्रतीक्षालय हरिजन मोहल्ला, सामुदायिक भवन कीर मोहल्ला, सामुदायिक भवन सालवी मोहल्ला तथा महिला स्नानगृह, तालाब की पाल कुंवारिया एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेल्वे स्टेशन एवं फोरलेन तक सी.सी. सडक़ का लोकार्पण करने के बाद समारोह को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि गाड़रियावास से बनास नदी तक जो नहर बनाई जा रही है, वह रेलमगरा तहसील क्षेत्र के लिए जल की दृष्टि से वरदान साबित होगी और आने वाले वर्षा ऋतु में ही इसके फायदे दृष्टिगोचर होकर आमजन के सामने आएंगे। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सी.आर.मीणा, उपखंड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, प्रधान रीना कुमावत, सरपंच दौलत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण पूर्बिया, मानसिंह बारहठ, महेश आचार्य, महेन्द्र टेलर, कालूसिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे। उच्च तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री माहेश्वरी ने उदयपुर जिले की रेलमगरा पंचायत की ग्राम पंचायत कुरज के ग्राम गाड़रियावास में श्मशान घाट टीन शेड निर्माण के लिए विधायक मद से दो लाख रुपए की घोषणा की।

[ वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]