बनारस में दम दिखा जौनपुर में गरजे मोदी- मुझे बहुमत दो, 2022 में दूंगा हिसाब

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 मार्च 2017, 5:26 PM (IST)

वाराणसी। बनारस के लिए शनिवार का दिन खास है। छठे चरण की वोटिंग के बीच आज बनारस में दिग्गजों का रेला लगा हुआ है। यह पहला मौका है जब बनारस में एक साथ लगभग सभी बड़ी पार्टियों के दिग्गज सडक़ पर उतरे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरणों में यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो निकाला। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) से रोड शो शुरू होकर उनका काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचा। वहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने काल भैरव के दर्शन किए।
रास्ते में कई जगहों पर मोदी पर फूलों की बारिश की गई। इस दौरान सडक़ों पर पीएम मोदी के समर्थन में अपार जनसमूह उमड़ा दिखा। हालांकि कांग्रेस ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कहा है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर यह आरोप लगाया है। उधर रोडशो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जौनपुर पहुंच गए और वहां चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। वहां से वह बनारस लौटेंगे और टाउनहाल में सभा को संबोधित करेंगे।

[ गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इससे पहले आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से बीएचयू पहुंचे, वहां उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। इस रोडशो में बीजेपी के भारी संख्या में समर्थक पहुंचे। हालांकि पहले से ही वाराणसी में बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों ने जमावड़ा इक_ा है। उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार प्राचीन मंदिर के इस शहर में आज शाम जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही आज ही वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के सियासी विरोधियों अखिलेश यादव और राहुल गांधी का भी रोडशो आयोजित होने वाला है. इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती की भी रैली इसी शहर में है।
हालांकि इससे पहले पिछले महीने यह रोड शो दो बार स्थगित हुआ था। जिला प्रशासन ने विशिष्ट स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के साथ परामर्श कर 10 किलोमीटर लंबे मार्ग को अंतिम रूप दिया है। एसपीजी मोदी और राहुल गांधी दोनों को सुरक्षा कवर प्रदान करता है। यह रोड शो कचहरी से शुरू होकर काशी विश्वनाथ एवं काल भैरव मंदिरों के निकट गोदौलिया इलाका स्थित गिरिजाघर पर संपन्न होगा।
जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जौनपुर की धरती वीरों की धरती है। मैं इसका नमन् करता हूं। कुछ लोग देश के वीर जवानों पर सवाल खड़ा करने लगे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। देश की सुरक्षा भी इनकी राजनीति का हथकंडा बन गया है। पहले फौज के लोगों की बात नहीं सुनी जाती थी, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही ओआरओपी लागू कर दिया गया। अब तक हमने साढ़े छह हजार करोड़ ओआरओपी के तहत दे दिया है, बाकि अगले बजट में दिया जाएगा।
हमारा मंत्र ‘सबका साथ सबका विकास’

[ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]

पीएम ने कहा कि 11 मार्च को सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है। आप मुझे बहुमत दीजिए, मैं आपको 2022 में अपना हिसाब दूंगा। अब तक के चुनाव में यूपी की जनता भाजपा को जिता चुकी है, अब जो भी होगा वो बोनस होगा। भाजपा का एक ही मंत्र है, सबका साथ सबका विकास। कुछ पार्टियों का मंत्र है, कुछ का ही साथ कुछ का ही विकास।
राहुल-अखिलेश और मायावती पर हमला
मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने यूपी को तबाह किया है, 8 तारीख को उनका पिंडदान करने का काम करना है। नोटबंदी के बाद बुआ जी को भी तकलीफ, बुआजी के भतीजे को भी तकलीफ और भतीजे के यार को भी तकलीफ होने लगी। सपा-कांग्रेस कायत्री प्रजापति का मंत्र का जाप करते हैं, जिस गायत्री को पुलिस ढूंढ़ रही है, उसकी सभा में मुख्यमंत्री उसके लिए वोट मांगते हैं।

[ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]