नाथन लियोन ने बनाया भारतीय धरती पर टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 मार्च 2017, 5:13 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन शनिवार को भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। लियोन ने बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 22.2 ओवर में चार मेडन डालते हुए 50 रन देकर आठ विकेट चटकाए। यह भारतीय धरती पर टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

29 वर्षीय लियोन के इस मैच से पहले 64 टेस्ट में 33.66 के औसत व 3.19 के इकोनोमी रेट के साथ 233 विकेट थे। साथ ही उनके खाते में सात दफा पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट थे और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 94/7 विकेट था।

अब हम नजर डालेंगे भारतीय धरती पर टेस्ट की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

[ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

लांस क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 27 नवंबर 1996
कहां : कोलकाता
गेंदबाजी विश्लेषण : 21.3-4-64-8
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 329 रन से जीता


[ मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

सिकंदर बख्त (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 4 दिसंबर 1979
कहां : दिल्ली
गेंदबाजी विश्लेषण : 21-3-69-8
नतीजा : ड्रा


[ मनिंदर सिंह के नाम है यह रिकॉर्ड, जडेजा-कीफे भी हैं खब्बू स्पिनर]

जेसन क्रेजा (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2008
कहां : नागपुर
गेंदबाजी विश्लेषण : 43.5-1-215-8
नतीजा : भारत 172 रन से जीता


[ मनिंदर सिंह के नाम है यह रिकॉर्ड, जडेजा-कीफे भी हैं खब्बू स्पिनर]

फजल महमूद (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 23 अक्टूबर 1952
कहां : लखनऊ
गेंदबाजी विश्लेषण : 27.3-11-42-7
नतीजा : पाकिस्तान एक पारी और 43 रन से जीता


[ कोहली जमा चुके हैं कैच का अर्धशतक, अभी टॉप-10 से बाहर]

रे लिंडवाल (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 19 अक्टूबर 1956
कहां : चेन्नई
गेंदबाजी विश्लेषण : 22.5-9-43-7
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 5 रन से जीता


[ इन्हें पछाड टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली]

जॉन लीवर (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 17 दिसंबर 1976
कहां : दिल्ली
गेंदबाजी विश्लेषण : 23-6-46-7
नतीजा : इंग्लैंड एक पारी और 25 रन से जीता


[ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]

इयान बॉथम (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 15 फरवरी 1980
कहां : मुंबई
गेंदबाजी विश्लेषण : 26-7-48-7
नतीजा : इंग्लैंड 10 विकेट से जीता


[ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]

हैडली वेरिटी (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 10 फरवरी 1934
कहां : चेन्नई
गेंदबाजी विश्लेषण : 23.5-10-49-7
नतीजा : इंग्लैंड 202 रन से जीता


[ इन्हें पछाड टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली]

डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 6 फरवरी 2010
कहां : नागपुर
गेंदबाजी विश्लेषण : 16.4-6-51-7
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 6 रन से जीता

[ मनिंदर सिंह के नाम है यह रिकॉर्ड, जडेजा-कीफे भी हैं खब्बू स्पिनर]