होममेड उपाय अपनाएं, काले-घने और खूबसूरत बाल पाएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 मार्च 2017, 5:10 PM (IST)

खूबसूरत जुल्फों में पनाह की हसरत कई दीवानों की होती है। कोई इन्हें काली घटा कहता है, तो कोई इन्हें रेशम। आपकी भी यही ख्वाहिश होगी कि आपके गेसुओं की खुशबू में आपका महबूब इस कदर कैद हो जाए कि फिर सदियों तक न उसे होश आए। तो देर किस बात की, ये होममेड रेसिपीज अपनाइए और अपनी उलझी जुल्फों को आसानी से सुलझाइए।
अगर आपका स्काल्प ड्राई है या आप डैंड्रफ से परेशान हैं, तो शैंपू करने से पहले एप्पल साइडर विनेगर से स्काल्प मसाज करें, बालों नेचुरल शाइन लाने के लिए विनेगर से फाइनल रिंस करें।

[ घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा ]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

बालों में तेल लगाएं
अगर बाल बढाना है तो उसमें तेल लगाना होगा। बालों में तकरीबन 1 घंटे के लिये तेल लगा रहने दें जिससे बालों की जड तेल को पूरी तरह से सोख ले। सिर पर हल्के गरम तेल से मालिश करें और गरम पानी में डुबोई हुई तौलिये से सिर ढंक कर भाप लें।

[ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]

बादाम तेल
जल्दी बाल बढाने के लिये कोई भी तेल कारगर नहीं होता। इसके लिये सबसे अच्छा तेल बादाम का होता है। बादाम के तेल में विटामिन इ भारी मात्रा में पाया जाता है।

[ नींद में आते हैं बुरे सपने? हो जाइए सावधान!]

ट्रिम करवाएं
बालों को तीन महीने पर एक बार जरूर ट्रिम करवाएं, जिससे दोमुंहे बालों से निजात मिले। बालों को ट्रिम करवाने से बाल जल्दी जल्दी बढते हैं।


[ प्याज बहुत ही उपयोगी,इसमें हैं एंटी बैक्टीरियल गुण]

अंडे का पीला भाग 3/4 कप गर्म पानी और थोडे-से ऑलिव ऑयल में मिलाकर फेंटे और धोने से पहले बालों में लगाएं।

[ जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में]

डैली धुलाई
जिस तरह से बालों में तेल लगाना जरूरी है उसी तरह से बालों की सफाई और धुलाई भी बहुत जरुरी है। अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्हें हफ्ते में दो बार जरूर धोएं। आपके सिर की सफाई बहुत जरूरी है जिससे जडों को सांस लेने की जगह मिल सके।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ बहुत गुणकारी है चुकंदर]