उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल ने लगाई 63 वीं पुष्प प्रदर्शनी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 मार्च 2017, 4:20 PM (IST)

अम्बाला। अम्बाला छावनी के रेलवे स्टेडियम में विभाग की और से फ्लॉवर शो का आयोजन किया गया। जिसमे रेलवे के सभी मंडलों के लोगों ने भाग लिया व जिसका उदघाटन नार्दन रेलवे के महा-प्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने किया। इसमें रेलवे के डीआरएम सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। अम्बाला छावनी के रेल विहार स्टेडियम में लगी यह पुष्प प्रदर्शनी अपने आप में सब कुछ बताने और दिखाने में सक्षम है। 63 वीं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल ने किया और इसमें फिरोजपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल, दिल्ली मंडल, लखनऊ मंडल और अम्बाला मंडल ने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है। बच्चों समेत सभी ने रंग-बिरंगे फूलों को निहार कर लुफ्त उठाया। प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने पहली बार इतनी संख्या में फूल देखे हैं और उन्हे उनकी किस्में जानने का मौका मिला है।

पुष्प प्रदर्शनी को देखने खुद उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आर के कुलश्रेष्ठ पहुंचे और उन्होने ही प्रदर्शनी आम-जन के लिए ओपन की। करीब एक घंटे तक महाप्रबंधक समेत अन्य मंडलों के अफसरों ने डेलिया, रोजेज, फाइक्सस, पेटिनिया समेत अन्य किस्मों के फूलों को निहारा और मंडलों के प्रबंधकों को इसकी बधाई दी। महाप्रबंधक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह की पुष्प प्रदर्शनियां बड़े स्तर पर लगनी चाहिए ताकि लोगों को इसकी किस्मों के बारे में जानकारी मिलती रहे।

[ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

फूलों से सजी रंग-बिरंगी प्रदर्शनी अपने आप में सब कुछ बयां कर रही थी और प्रदर्शनी की ख़ास बात यह भी रही कि महिला अफसरों को धूप न लगे इसके लिए उत्तर रेलवे के स्काउट्स एवं गाइड विंग ने भी रंग-बिरंगी छतरियों का इंतजाम कर रखा था और यह छतरिया उन्होंने धूप से बचाने के लिए लगातार खोल रखी थी।

[ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]