बांगलादेश का स्टैंप पेपर, पाक की स्याही से पाक में ही छपे 2000 के नकली नोट

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 मार्च 2017, 3:40 PM (IST)

मालदा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा बीते दिनों पश्चिम बंगाल के मालदा में पकड़े गए 2000 के हाई क्वालिटी नकली नोटों की जांच की अब फोरेंसिक रिपोर्ट जांच एजेंसी को मिल गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए नकली नोटों को पाकिस्तान में ही छापा गया था।

सूत्रों के मुताबिक, इन नोटों को बनाने के लिए पाकिस्तान ने बांग्लादेश के स्टांप पेपर का इस्तेमाल किया जबकि इंक पाकिस्तानी काम में ली गई है। इससे आशंका जताई जा रही है कि बरामद नकली नोटों को पाकिस्तान में ही छापा गया है। नोटों को तैयार करने के बाद उन्हें बांग्लादेश के रास्ते भारत भेजा गया था। एनआईए सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, नकली नोटों के सिक्योरिटी फीचर काफी हद तक असली नोटों से मिलते-जुलते हैं।

[ ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

दरअसल 2000 के नोटों में करीब 11 सिक्योरिटी फीचर्स को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हूबहू कॉपी कर लिया है। बता दें कि पिछले महीने जांच एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल के मालदा से नई करंसी में लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए थे, जिसके बाद एनआईए ने जांच के लिए इन नोटों को नासिक स्थित फोरेंसिक इंवेस्टीगेशन सेंटर भेजा था। जांच रिपोर्ट में इन नोटों के पाकिस्तान में छापे जाने की बात सामने आने से साफ होता है कि पाकिस्तान किस तरह भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहा है।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी]