शिवरात्रि महोत्सव में छाए धर्मेंद्र और दुर्गादास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 मार्च 2017, 10:32 AM (IST)

मंडी। शिवरात्रि महोत्सव के दौरान एसवीएम महाजन बाजार सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय रंगमंच से जुड़ी संस्थाओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान रंगमंडल एवं नाट्य अकादमी द्वारा ऐतिहासिक चरित्र चाण्क्य पर आधारित नाटक का मंचन किया। आचार्य चाण्क्य द्वारा मगध पर चंद्रगुप्त के शासन तक अपनी शीला को खुला रखने की सौगंध के अलावा राजसी षडय़ंत्रों और चाण्क्य नीति का इस नाटक के माध्यम से बखूबी प्रदर्शन किया गया। वहीं पर हास्य कलाकार धर्मेंद्र शर्मा और दुर्गादास ने मंडयाली में लोक नाटय बांठड़ा की झलक दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

[ यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इस अवसर पर एसवीएम स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुंदर गोयल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष पुरेंद्र वैद्य मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे। हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। महिला मंडल की ओर से रस्साकषी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मेले में हजारों की संख्या में भक्तजनों ने नतमस्तक होते हुए भगवान का आशीर्वाद लिया।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]