यूपी:तनाव के बाद लखीमपुर खीरी में कर्फ्यू,फिलहाल हालात सामान्य

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 मार्च 2017, 08:31 AM (IST)

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद फैले तनाव के मद्देनजर देर रात कर्फ्यू लगा दिया गया। फिलहाल हालात सामान्य है। लेकिन तनाव के बाद एहतियातन इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है। लोगों को प्रशासन ने घर के अंदर रहने का निर्देश दिया है।

मामले में आरोपी दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अबतक कुल चार लोग हिरासत में लिए गए है। हालात अब नियंत्रण में हैं और जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हिंसा के दौरान गोली चलने से दो लोग घायल भी हुए हैं। लखीमपुर खीरी के स्कूल-कॉलेज भी आज बंद कर दिए गए हैं।

जिलाधिकारी आकाशदीप के मुताबिक देर रात सोशल मीडिया पर दो छात्रों द्वारा कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला एक वीडियो वायरल किए जाने के बाद दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया।

बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में ये बवाल वाट्सएप पर एक वीडियो को लेकर मचा है। आरोप है कि वीडियो में एक धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई।

यह वीडियों 12वीं के एक छात्र ने बनाया था, जिसे पहले ही स्कूल से बाहर निकाल दिया गया था। लेकिन वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पडा। गुरुवार की शाम हालात बिगड़ गए। गोली चल गई जिसमें दो युवक जख्मी हो गए। इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

[ ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

जख्मी लोगों का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा है उस अस्पताल के बाहर खडी मोटरसाइकिल में भीड ने आग लगा दी। लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शहर में तनाव को देखते हुए आज स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं, हालांकि रात में हिंसा की कोई खबर नहीं आई।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...]