अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, मशीनें और वाहन छोड़ भागे माफिया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 02 मार्च 2017, 1:33 PM (IST)

धौलपुर। जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के तसीमों गांव में पार्वती के बीहड़ों में अवैध खनन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने कार्रवाई करते हुए खनन कार्य में लगाई गई एलएनटी मशीन व डंफर को जब्त किया। अचानक हुई कार्रवाई से खनन माफिया में हडक़म्प मच गया और वे मशीन एवं वाहनों को छोडक़र मौके से फरार हो गए।
एसडीएम मीणा ने बताया कि तसीमों गांव के बीहड़ों में अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मामले में एसडीएम और उपखण्ड प्रशासन की टीम साथ लेकर पहुंचे तो वहां एक एलएनटी मशीन खुदाई कर डंफर में मिट्टी डाली जा रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों को आता खनन माफिया फरार हो गए। आरोपियों के पास खुदाई की मंजूरी नहीं पाई गई तो खनिज विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक.... ]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]