टीचर ने बच्ची की आंख फोड़ी, शिक्षा विभाग ने बंद कराई "दुकान"

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 मार्च 2017, 5:20 PM (IST)

यमुनानगर। जगाधरी स्थित अमर विहार काॅलोनी में एक निजी स्कूल में होमवर्क नहीं करने पर 5 साल की बच्ची की पिटाई का मामला सामने आया है। टीचर ने डंडे से बच्ची की पिटाई की। डंडा उसके आंख में लगने से बच्ची खून से लथपथ हो गई। बच्ची को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। बच्ची की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं मामले को गंभीर मानते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल को बंद करने के आदेश दिए हैं।


[ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]


बिना मान्यता के चल रहा था स्कूल


शिक्षा विभाग ने जब स्कूल जाकर जांच की तो पाया कि शिक्षा विभाग को हालात बद से बदतर नजर आए। बच्चों के न तो बैठने की जगह और न ही शिक्षा का कोई उचित प्रबंध नजर आया। जब स्कूल की मान्यता के बारे में बात की तो पता चला कि स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहा था।


होमवर्क नहीं करने पर स्कूल की गंदगी उठवाते थे

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जब स्कूल के बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने बताया कि उनकी डंडो से पिटाई की जाती है। होमवर्क न किए जाने पर उनसे स्कूल की गंदगी तक उठवाई जाती है। ऐसे में बच्चों के परिजनों ने शिक्षा विभाग को लिखित में शिकायत भी दी। परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस अभी पीड़ित बच्ची के बयान लेने के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।

आगे पढ़ें... शिक्षा विभाग ने माना- दुकान की तरह चल रहा था स्कूल

[ जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..]

शिक्षा विभाग ने माना- दुकान की तरह चल रहा था स्कूल

स्कूल के हालात से लेकर हर तरफ से जायजा लेने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे स्कूल न होकर एक दुकान करार देते हुए स्कूल पर कार्रावाई करने की बात कही तो स्कूल संचालिका ने अपनी तबीयत बिगड़ने का बहाना कर वहां से निकल गई। शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालिका से आज ही जवाब मांगा है कि बिना मान्यता कैसे स्कूल चलाया जा रहा था।

खंड शिक्षा अधिकारी सतीश गोयल ने बताया कि फिलहाल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करने के साथ स्कूल को बंद करने के आदेश कर दिए हैं।

[ हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां]