अब उमर खालिद भी गुरमेहर के समर्थन में, विरेन्द्र सहवाग पर साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 मार्च 2017, 08:41 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज विवाद में अब कई बॉलीवुड हस्तियां गुरमेहर कौर के समर्थन में आ गए हैं। जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह भी इस मामले में गुरमेहर के समर्थन में आ गए हैं। साथ ही जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद भी अब गुरमेहर के समर्थन में आ गए हैं। ज्ञातव्य है कि उमर खालिद का नाम उस समय चर्चा में आया था जब जेएनयू में देशद्रोही नारे लगाने के मामले में खालिद पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। उमर खालिद ने गुरमेहर मामले में किक्रेटर विरेन्द्र सहवाग के ट्विट का विरोध करते हुए लिखा कि सहवाग बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं, भारत का नहीं।

साथ ही उमर खालिद ने फेसबुक पर लिखा कि सहवाग बीसीसीआई के लिए खेलते हैं, भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करते। ज्ञातव्य है कि गुरमेहर कौर आतंकी हमले में शहीद हुए मनदीप सिंह की बेटी है। गुरमेहर कौर ने रामजस विवाद के बाद छात्र संगठन एबीवीपी के खिलाफ ऑनलाइन अभियान शुरू किया था। गुरमेहर के ऑनलाइन अभियान छेडने के बाद क्रिकेटर विरेन्द्र सहवाग ने गुरमेहर की एक पुरानी वायरल फोटो की तर्ज पर हाथ में पोस्टर लेकर एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि 2 तिहरे शतक उन्होंने नहीं मारे बल्कि उनके बल्ले ने मारे।

ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष गुरमेहर ने युद्ध के खिलाफ एक वीडियो जारी किया था। उस वीडियो में गुरमेहर ने कई पोस्टरों के जरिए अपनी बात कही थी। इनमें से एक पोस्टर में गुरमेहर ने लिखा था कि मेरे पिता को पाकिस्तान ने नहीं जंग ने मारा है। इसके बाद विवाद बढ गया और कुछ लोग गुरमेहर के समर्थन में आ गए तो कुछ उनके विरोध में। बॉलीवुड भी इस मामले में दो धडों में बंट गया।

[ ये बच्चे बंद आंखों से पढते हैं,सूंघकर बताते हैं रंग]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने क्रिकेटर विरेन्द्र सहवाग के ट्विट का समर्थन करते हुए गुरमेहर का विरोध किया तो जावेद अख्तर और नसीरुद्दीन शाह ने गुरमेहर का समर्थन किया। ज्ञातव्य है कि फोगाट बहनों ने भी गुरमेहर का विरोध किया तो जावेद अख्तर ने ट्विट कर फोगाट बहनों पर हमला बोला।

जावेद अख्तर ने ट्विट करतेहुए इन पहलवानों को कम पढा-लिखा कहते हुए तंज कसा। इसके बाद मामला और बढ गया। फोगाट बहनों ने भी ट्विट के जरिए जावेद अख्तर को जवाब दिया। इसके बाद तो कई हस्तियां इस मामले में कूद पडी।

कल वामपंथी छात्रों ने गुरमेहर के समर्थन में मार्च किया लेकिन गुरमेहर ने इस मार्च में हिस्सा नहीं लिया और खुद को इस मार्च से अलग रखा। गुरमेहर ने दिल्ली छोड दी है। दरअसल गुरमेहर कौर ने इस कैंपेन से खुद को अलग कर लिया है और वह अपने घर लौट गई हैं।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ महाराष्ट्र: 8 निगमों में कमल खिला,BMC में पेंच फंसा:क्या सेना-भाजपा फिर मिलेंगे!]