राजकीय सेवा में बेदाग सेवानिवृत्ति बड़ी उपलब्धि : मेघवाल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017, 7:06 PM (IST)

जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि राजकीय सेवा में बेदाग सेवानिवृत्ति कर्मचारी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेघवाल मंगलवार को विधानसभा सचिवालय में उपसचिव राजेश अग्रवाल एवं जमादार पूरणमल कोली की सेवानिवृत्ति पर बोल रहे थे। सेवानिवृत्ति समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले दोनों कर्मचारियों को राजस्थानी परंपरा के अनुरूप माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न भेंट किया।

विधानसभा सचिव पृथ्वीराज ने सेवानिवृत्त हो रहे पदाधिकारियों के सुदीर्घ जीवन की कामना करते हुए कहा कि राजकीय सेवा में सेवानिवृत्ति एक खुशगवार माहौल में हो, यह सेवाकर्मी के लिए सुखद बात है। प्रारंभ में राजस्थान विधानसभा सचिवालय अधिकारी परिषद के अध्यक्ष हेमाराम प्रजापत ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिवालय के विभिन्न कर्मचारी संघों की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किए गए। बचत एवं साख सहकारी समिति की ओर से महेश शर्मा ने जमा राशि का चेक भेंट किया। अंत में सहायक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्याम शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यनाथ भट्ट ने किया।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]