बेंगलुरू टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन छू सकते हैं यह खास आंकडा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017, 3:07 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट चार मार्च से बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया पुणे में खेला गया पहला टेस्ट गंवा चुकी है। वापसी के लिए भारतीय टीम काफी हद तक दाएं हाथ के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर निर्भर रहेगी।

30 वर्षीय अश्विन पुणे में सात विकेट (63/3, 119/4) लेने में सफल रहे थे। बेंगलुरू में अश्विन की नजरें एक विशेष उपलब्धि हासिल करने पर भी रहेंगी। अश्विन भारतीय धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ छह कदम दूर हैं।

30 वर्षीय अश्विन के 29 टेस्ट में 22.25 के औसत व 2.78 के इकोनोमी रेट के साथ 194 विकेट हैं। वे 19 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट झटक चुके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/7 विकेट है। अश्विन स्वदेश में चौथे सफलतम गेंदबाज हैं।

अब हम आपको बताते हैं भारतीय धरती पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले 9 और गेंदबाजों के बारे में :-

[ इन्हें पछाड टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

अनिल कुंबले

टेस्ट : 63
विकेट : 350
औसत : 24.88
इकोनोमी रेट : 2.51
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 25 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 74/10 विकेट


[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

हरभजन सिंह

टेस्ट : 55
विकेट : 265
औसत : 28.76
इकोनोमी रेट : 2.69
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 18 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 84/8 विकेट


[ इन्हें पछाड टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली]

कपिल देव

टेस्ट : 65
विकेट : 219
औसत : 26.49
इकोनोमी रेट : 2.85
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 11 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 83/9 विकेट


[ मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

भागवत चंद्रशेखर

टेस्ट : 32
विकेट : 142
औसत : 27.69
इकोनोमी रेट : 2.56
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 79/8 विकेट


[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

बिशन सिंह बेदी

टेस्ट : 30
विकेट : 137
औसत : 23.99
इकोनोमी रेट : 1.89
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 98/7 विकेट


[ तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

जवागल श्रीनाथ

टेस्ट : 32
विकेट : 108
औसत : 26.61
इकोनोमी रेट : 2.85
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 5 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 86/8 विकेट


[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

जहीर खान

टेस्ट : 38
विकेट : 104
औसत : 35.87
इकोनोमी रेट : 3.06
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 3 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 72/5 विकेट


[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

विनू मांकड़

टेस्ट : 23
विकेट : 103
औसत : 26.53
इकोनोमी रेट : 2.11
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 4 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 52/8 विकेट


[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

रवींद्र जडेजा

टेस्ट : 19
विकेट : 101
औसत : 20.60
इकोनोमी रेट : 2.15
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 5 बार
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 48/7 विकेट

नोट : बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी 20 टेस्ट में 101 विकेट चटकाए हैं।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]