दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ऐसे आ सकते हैं तीसरे स्थान पर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 फ़रवरी 2017, 3:17 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 333 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब चार मार्च से बेंगलुरू में चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी। पुणे में सुपर फ्लॉप साबित हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली लय हासिल करने की कोशिश करेंगे।

28 वर्षीय कोहली के भारत में कप्तान के रूप में 14 टेस्ट में 64.50 के औसत से 1419 रन हो गए हैं। वे बतौर कप्तान भारतीय धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल चौथे स्थान पर हैं और 62 रन जुटा तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। कोहली ने तीन अर्धशतक व चार शतक जड़े हैं और उनका टॉप स्कोर 235 रन है।

अब हम नजर डालेंगे भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-

[ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

सुनील गावसकर (भारत)

टेस्ट : 29
रन : 2426
औसत : 59.17
50/100 : 9/9
टॉप स्कोर : 205 रन


[ इन्हें पछाड टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली]

महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

टेस्ट : 30
रन : 1863
औसत : 51.75
50/100 : 10/5
टॉप स्कोर : 224 रन


[ ये है भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 टॉप बल्लेबाजों का रिपोर्ट कार्ड]

मंसूर अली खान पटौदी (भारत)

टेस्ट : 27
रन : 1481
औसत : 32.19
50/100 : 6/4
टॉप स्कोर : नाबाद 203 रन


[ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]

मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)

टेस्ट : 20
रन : 1339
औसत : 53.56
50/100 : 4/4
टॉप स्कोर : 182 रन


[ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)

टेस्ट : 11
रन : 1132
औसत : 80.85
50/100 : 3/4
टॉप स्कोर : नाबाद 242 रन


[ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

सचिन तेंदुलकर (भारत)

टेस्ट : 12
रन : 956
औसत : 47.80
50/100 : 2/3
टॉप स्कोर : 217 रन


[ मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)

टेस्ट : 9
रन : 931
औसत : 54.76
50/100 : 1/4
टॉप स्कोर : 190 रन


[ इन्हें पछाड टेस्ट में भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली]

सौरव गांगुली (भारत)

टेस्ट : 21
रन : 868
औसत : 29.93
50/100 : 2/2
टॉप स्कोर : 136 रन

[ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

कपिल देव (भारत)

टेस्ट : 20
रन : 766
औसत : 31.91
50/100 : 5/2
टॉप स्कोर : 163 रन

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]