सिमी सरगना सफदर नागौरी समेत 11 देशद्रोही करार,उम्रकैद की सजा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 फ़रवरी 2017, 1:53 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर की स्पेशल कोर्ट ने सिमी सरगना सफदर नागौरी सहित 11 आतंकियों के खिलाफ देशद्रोह के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी को देशद्रोह का दोषी करार दिया है। इनमें से 10 आतंकी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जिन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से फैसला सुनाया गया।
बता दें कि मार्च 2008 में इंदौर से सिमी के इन 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जब सफदर नागौरी, कमरुद्दीन व आमिल परवेज से पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर इंदौर के पास अरोदा गांव के शहजाद फार्म हाऊस से छिपाकर रखे गए 120 विस्फोटक रॉड और सौ डिटोनेटर बरामद किए थे। इसके साथ ही भडक़ाने वाले 240 पैम्पलेट भी जब्त किए, जिनमें जेहाद और देशद्रोह की बातें लिखी थीं।

[ प्रेमी के कर दिए 16 टुकड़े, काटे और एेसे छिपाया...]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

पुलिस की गिरफ्त में आए इन आतंकियों के पास से पुलिस को आतंकियों को ट्रेनिंग के वीडियोज की सीडी का भी जखीरा मिला था। सोमवार को जिन आतंकियों को सजा सुनाई गई है, इनमें 10 आतंकी गुजरात की सबरमती जेल में बंद हैं, जबकि एक आतंकी को इंदौर कोर्ट में पेश किया गया। स्पेशल कोर्ट ने साबरमती जेल में बंद दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फैसला सुनाया।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]