डीयू विवाद : गुरमेहर कौर को जान से मारने और रेप की धमकी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 27 फ़रवरी 2017, 08:29 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजमस कॉलेज में हिंसा के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन चलाने वाली डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर ही धमकियां मिल रही है। फेसबुक पर गुरमेहर को जाने से मारने और दुष्कर्म की धमकियां मिल रही है। आपको बता दें कि लेडी श्रीराम कॉलेज में पढने वाली गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एबीवीपी की तीखी आलोचना की है। गुरमेहर का कैंपेन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

गुरमेहर का कहना है कि कैंपेन चलाने के बाद जो लोग इससे नाराज हैं वो उनको और उनकी सहेलियों को बलात्कार की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे राष्ट्रविरोधी कहा जा रहा है और मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये सब डराने वाला है, जब कोई आपको हिंसा या दुष्कर्म की धमकी देने लगे।

[ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

गौरतलब है कि बीते बुधवार को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को वक्ता के तौर पर बुलाए जाने का एबीवीपी के छात्र विरोध करने पहुंचे थे। विरोध हिंसक होने पर करीब 20 छात्र घायल हो गए थे। उमर खालिद राजद्रोह के मामले में आरोपी हैं। डीयू की छात्रा गुरमेहर ने 140 शब्दों के फेसबुक पोस्ट में पूरे मामले का जिक्र किया था। गुरमेहर का फेसबुक कैंपेने सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]