बंद पडी निगम की बस न चलने से लोग परेशान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 फ़रवरी 2017, 3:08 PM (IST)

चंबा(शिव शर्मा)। पिछले एक माह से हिमाचल परिवहन की बस न चलने से परेशान लोगों के साथ किलोड़ वार्ड के जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने परिवहन मन्त्री जीएस बाली से गुहार लगाई है कि मौसम की खराबी के बाद बंद बस अभी तक भी नहीं चल पाई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने द्वारा लिखे पत्र में परिवहन मन्त्री जीएस बाली से बंद बस को चलाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह में हुई बर्फबारी के बाद पंचायत सुनारा की सड़क खराब हुई, जिस कारण बस को बंद कर दिया गया था लेकिन एक महीने के बाद अभी तक बस को दोबारा नहीं चलाया गया है जबकि सड़क ठीक हो चुकी है। उन्होंने कहा की ग्राम पंचायत सुनारा और बरैई के गांव तुर, सादून, अंदरोंद, गदियाड़ा, डिभरी सहित अन्य कई गांव के सैकड़ों लोग जोकि रोजाना अपने काम को लेकर अपने गांव से चंबा व आसपास आते जाते है जिन्हें बस सुविधा न उपलब्ध न होने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि निगम की बस न चलने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को निजी टैक्सी लेनी पड़ती है पर उनके भारी भरकम किराये के चलते वह लोग जितना कमाते नहीं उतना उन्हें टैक्सी के किराये में देना पड़ता है। उन्होंने पुनः फिर से परिवहन मन्त्री जीएस बालीए निदेशक परिवहन विभाग हिप्र शिमला से कड़ी मांग की है कि ग्रामीणों की इस समस्या को देखते हुए शीघ्र अतिशीघ्र चंबा से कुण्डी वाया सुनारा चलने वाली परिवहन विभाग की बस सेवा को बहाल किया जाये ताकि क्षेत्र की जनता अपने गंतत्व तक पहुंच सके।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]