मुख्यमंत्री ने शहीद को अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख की मदद की घोषणा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 फ़रवरी 2017, 6:16 PM (IST)

नारनौल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद बनिहाड़ी के मेजर सतीश दहिया को श्रद्धांजलि सभा के दौरान पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की ओर से उनके परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मेजर सतीश ने देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे शहीदों की याद बनी रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए गांव नांगल नूनिया से बनिहाड़ी को जानी वाली सड़क को नए सिरे से बनाकर उसका नाम मेजर सतीश दहिया रखा जाएगा। इसके अलावा राजकीय कालेज नांगल चैधरी का नामकरण भी मेजर सतीश दहिया के नाम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद की पत्नी सुजाता को नियमानुसार अच्छी से अच्छी सरकारी नौकरी दी जाएगी। ताकि वो अपनी बेटी प्रियासा की अच्छी से परवरिश कर सके। इसी प्रकार गांव बनिहाड़ी में राज्य सरकार एक व्यामशाला बनाएगी। जिसका नामकरण भी शहीद के नाम से किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ विधानसभा डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़, सांसद धर्मवीर और नांगल चैधरी के विधायक डाॅ अभय सिंह मौजूद रहे। वही दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हूड्डा सहित स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह, राव दान सिंह, अनीता यादव सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी शहीद मेजर सतीश दहिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]