ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने की भारत में दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 25 फ़रवरी 2017, 5:14 PM (IST)

नई दिल्ली। बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफे की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में भारत को चार मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही 333 रन की करारी शिकस्त दे दी। कीफे ने मैच में कुल 28.1 ओवर में छह मेडन डालते हुए 70 रन देकर 12 विकेट चटकाए। यह भारतीय धरती पर किसी विदेशी गेंदबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

कीफे ने दोनों पारियों में 35-35 रन देकर 6-6 विकेट चटकाए। 32 वर्षीय कीफे का यह 5वां टेस्ट था और अब उनके 20.34 के औसत व 3.02 के इकोनोमी रेट के साथ 26 विकेट हो गए हैं। न्यू साउथ वेल्स के कीफे को सात टी20 मुकाबलों का भी अनुभव है।

अब हम नजर डालेंगे भारतीय सरजमीं पर एक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

[ भारत के खिलाफ इस अनचाहे रिकॉर्ड में No.1 गेंदबाज हैं नाथन लियोन]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

इयान बॉथम (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 15 फरवरी 1980
कहां : मुंबई
गेंदबाजी विश्लेषण : 48.5-14-106-13
इकोनोमी रेट : 2.17
नतीजा : इंग्लैंड 10 विकेट से जीता


[ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

फजल महमूद (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 23 अक्टूबर 1952
कहां : लखनऊ
गेंदबाजी विश्लेषण : 51.4-19-94-12
इकोनोमी रेट : 1.81
नतीजा : पाकिस्तान पारी और 43 रन से जीता


[ मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...]

एंडी रॉबर्ट्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 11 जनवरी 1975
कहां : चेन्नई
गेंदबाजी विश्लेषण : 42.3-11-121-12
इकोनोमी रेट : 2.84
नतीजा : भारत 100 रन से जीता


[ भारत से बेहतर है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, पर पिछले 10 टेस्ट में बराबर]

एलन डेविडसन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 19 दिसंबर 1959
कहां : कानपुर
गेंदबाजी विश्लेषण : 77.4-30-124-12
इकोनोमी रेट : 1.59
नतीजा : भारत 119 रन से जीता


[ इस रिकॉर्ड में सिर्फ इनसे पीछे रह गए फाफ डु प्लेसिस, ये हैं टॉप 10]

ज्यॉफ डायमॉक (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 2 अक्टूबर 1959
कहां : कानपुर
गेंदबाजी विश्लेषण : 63.4-12-166-12
इकोनोमी रेट : 2.60
नतीजा : भारत 153 रन से जीता


[ भारत से बेहतर है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, पर पिछले 10 टेस्ट में बराबर]

जेसन क्रेजा (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2008
कहां : नागपुर
गेंदबाजी विश्लेषण : 74.5-4-358-12
इकोनोमी रेट : 4.78
नतीजा : भारत 172 रन से जीता


[ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

रिची बेनो (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 2 नवंबर 1956
कहां : कोलकाता
गेंदबाजी विश्लेषण : 53.2-16-105-11
इकोनोमी रेट : 1.96
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 94 रन से जीता


[ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]

वेसले हॉल (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 12 दिसंबर 1958
कहां : कानपुर
गेंदबाजी विश्लेषण : 60.4-16-126-11
इकोनोमी रेट : 2.07
नतीजा : वेस्टइंडीज 203 रन से जीता


[ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

हैडली वेरिटी (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 10 फरवरी 1934
कहां : चेन्नई
गेंदबाजी विश्लेषण : 51.1-16-153-11
इकोनोमी रेट : 2.99
नतीजा : इंग्लैंड 202 रन से जीता

[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]

[ टेलर इस मामले में इनके साथ बने नं.1, देखें टॉप-10]