शिवसेना का बीजेपी पर हमला: बीजेपी जीती जरूर लेकिन हमें नहीं हरा पाई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017, 10:41 AM (IST)

मुंबई। बीएमसी चुनावों में इस बार बीजेपी और शिवसेना ने अलग अलग चुनाव लडा लेकिन दोनों में से किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। ज्ञातव्य है कि शिवसेना को 84 सीटें मिली तो बीजेपी को 82 सीटें मिली। दोनों ही पार्टियों को बहुमत ना मिलने से गणित बिगड गया है। दोनों पार्टियों में फिर से गठबंधन की संभावना भी कम ही नजर आ रही है।

वहीं शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है। शिवसेना ने अपने मुखपुत्र सामना में बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि बीएमसी में बीजेपी जीती जरूर लेकिन हमें नहीं हरा पाई। शिवसेना ने कहा कि उसे नतीजों की परवाह नहीं है। साथ ही सामना में लिखा कि मराठी अस्मिता के लिए शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी और हम हार नहीं मानेंगे।

[# दृष्टिहीन मुस्लिम ल़डकी को कंठस्थ है श्रीभागवत गीता]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा है कि कई घाव झेलने के बाद भी शिवसेना ने हार नहीं मानी और भगवा झंडा हाथ ने नहीं निकलने दिया। सामना में लिखा है कि शिवसेना ने पूरी सरकार के खिलाफ चुनाव लडा और जीती।

[# हम लिखते हैं दोनों हाथ से, दायां हो या बायां]