आग की ज़द में आए दर्जन भर घर जलकर हुए राख

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 8:51 PM (IST)

अमेठी। खाना बनाते समय घर में लगी आग लगने ने विकराल रूप ले लिया, इससे एक नहीं बल्कि आसपास के दर्जन भर मकान आग की ज़द पर आ गए और सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई।

हवा के झोंके के चलते अन्य घरों तक पहुंची थी लपटें

घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के छतारी गांव की है। गांव निवासी मुरली पासी के घर में खाना बनाते समय एकाएक आग लग गयी। उधर मौसम ने रुख भी बदल रखा है तेज़ हवाओं का दौर चल रहा। इसी तेज़ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते इस आग ने अपने अंदर आसपास के दर्जन भर घरो को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

रास्ता न होने कारण दमकल को पहुंचने में लगा समय

बता दें कि यह गांव गोमती नदी के उस पार स्थित है इसलिए जब तक लोगों की चीख पुकार अन्य ग्रामीणों तक पहुंचती इन घरो में रखी गृहस्थी जल चुकी थी। खैर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। अग्निकांड में जंगबहादुर, लल्लन, नथ्थू, रामकृपाल, लाल बहादुर सहित एक दर्जन घर जलकर राख हो गये। गांव तक पहुंचने के लिए समुचित रास्ता न होने कारण दमकल की गाड़ी पहुंचने में घंटो लग गये।

[# यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]