संतों ने गुरु की महिमा पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 8:13 PM (IST)

होशियारपुर। संत बाबा धयान दास माहिलपुर में मौजूदा गद्दीनशीन संत बाबा हरि दास जी की ओर से ब्रहमलीन संत बाबा चरन दास महाराज की स्मृति में धार्मिक समागम करवाया गया जिसमें पत्रकार दलजीत अजनोहा की पलेठी पुस्तक गुरु महिमा रिलीज की गई।
इस समारोह के अवसर पर महंत कृपालदास महामंडलेश्वर अमृतसर ने कहा कि दलजीत अजनोहा ने संत बाबा ध्यान दास जी और संत बाबा चरनदास जी के जीवन के सबंध में पुस्तक लिख कर संगतो के लिए अहम योगदान डाला है । उन्होंने कहा कि भविय में इस किताब से आने् वाली हमारी पीढी को प्रेरिन व नई सेध मिलेगी जिससे उनके जीवन में वदलाव आएगा। इस अवसर पर हाजर संत महापुरुषों में महंत राविदर दास, अम्रतसर, महंत धर्म दास, शुक्रताल यू पी, महंत सहिज दास धर्म पुर, महंत पुरषोत्तमदास धर्मपुर, संत बाबा अमर दास, बाबा बलजीत दास , संत हरमीत सिंह बणा साहिब, संत संतोख सिंह पालदी, बाबा बिकरमजीत सिंह संत प्रीतम सिंह बाडीयां,संत रणजीत सिंह बाहोवाल, संत निरंजना नंद जी झबाला, रमेश चंदर शास्त्री ,महंत पवन कुमार दास, महंत गिरधारी दास काहमा, महंत हरि ओम, सूणआ सारंगवाल, महंत वरिंदर दास लुधियाणा, दलजीत सिंह लुधियाणा, तरलोक सिंह लुधियाणआ, दलजीत सिंह बैंस, गुरमीत सिंह बैंस, सूबेदार हरजिदर सिंह, प्रिंसीपल जग सिंह, प्रिंसीपल सुरिदरपाल सिंह प्रदेसी, प्रिंसीपलविनोद कुमार हांडां, जसवीर सिंह, मूला सिंह, बीबी सुरिंदर कौर, हरिंदर कौर, कुलविंदकर कौर . डा ओम परखाश, जगजीत सिंह बैंस, रणजीत सिंह बैंस, हरिबलास बी डी पीयों,आदि थे


[# एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]