यूपी चुनाव : प्रतापपुर के निर्दलीय प्रत्याशी का अपहरण, विधायक विजमा पर आरोप

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 7:33 PM (IST)

इलाहाबाद। प्रतापपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का अपहरण कर लिया गया है । प्रत्याशी के अपहरण का आरोप मौजूदा सपा विधायक विजमा यादव पर है। निर्दलीय प्रत्याशी का देर रात से कोई पता नहीं है। मामले की शिकायत आयोग के अधिकारियों समेत पुलिस से की गई है ।

मालूम हो कि 257 प्रतापपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी संतोष यादव चुनाव लड़ रहे हैं। जिससे स्वजातीय समीकरण काफी उलझ गये हैं। देर रात जब संतोष इलाके के भुलेंद्रपुर ग्राम सभा में समर्थकों से मिलने गये थे तब उन्हे दर्जनों लोगों ने घेर लिया। बताया जाता है कि सारे हमलावर विधायक विजमा के समर्थक थे।

पहले हुई मारपीट

संतोष के साथ रहे समर्थकों ने विरोध किया तो दोनों ओर से हाथापाई के साथ मारपीट होने लगी। असलहों से लैस हमलावरों ने संतोष को गाड़ी में भर लिया और असलहा लहराते हुये निकल गये।

समर्थकों ने बताया

आरोप है कि संतोष के साथ उनके समर्थक भुलेंद्रपुर बूथ पर बक्शा पहुंचाने गये थे। विजमा यादव भी भुलेंद्रपुर ग्राम सभा में मौजूद थीं। गांव में संतोष के पहुंचने पर उनके समर्थक भड़क गए और घेराबंदी करते हुये संतोष का अपहरण कर लिया। मौके पर सपा विधायिका विजमा यादव भी पहुंच गई और उनके इशारे पर गुंडागर्दी होती रही। संतोष के समर्थको में भगदड़ मच गया जैसे तैसे कार्यकर्त्ता जान बचा कर भागे। रात भर संतोष का कोई पता न चला तो मामले की सूचना पुलिस व आयोग के अधिकारियों को दी गई ।

[# वैलेंटाइन डे पर 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, वायरल वीडियो से खुला मामला]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]