भाजपा पर हमला:अखिलेश बोले-हमने पढा क से कबूतर,डिंपल बोली-मेरे अंगने में...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 7:12 PM (IST)

बलरामपुर। गुरूवार को यूपी के मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग चुनाव का मैदान हार चुके हैं, इसीलिये उनकी भाषा बदल गयी है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा बीजेपी वाले बताएं कि पहले तो आप लैपटॉप को झुनझुना बोलते थे, अब आपने उसे अपने घोषणापत्र में क्यों शामिल कर दिया।

बीजेपी कहती है कि हमने भेदभाव से लैपटाप बांटा। आप किसी से भी पूछ लीजिये कि मेधावी बच्चों को लैपटॉप मिला कि नहीं। बीजेपी से ज्यादा गुमराह करने वाला कोई नहीं है। पीएम व भाजपाध्यक्ष शाह के स्कैम व कसाब वाले बयानों को लेकर अखिलेश ने कहा हमने तो क से कबूतर पढा है। आप हमें क्या पढा रहे हैं। इस बार उत्तर प्रदेश की जनता आपका कबूतर उडा देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री कितने बडे पद पर हैं, और वह झगडा हमसे कर रहे हैं। बीजेपी वाले लोग मैदान में हार चुके हैं, इसीलिये उनकी भाषा बदल गयी है, वह चुनाव को ना जाने किस रास्ते पर ले जाना चाहते हैं। हम तो उसे सिर्फ विकास के रास्ते पर जाना चाहते हैं।

[# दृष्टिहीन मुस्लिम ल़डकी को कंठस्थ है श्रीभागवत गीता]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

अखिलेश ने तुलसीपुर सीट से सपा प्रत्याशी मसूद खां के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा प्रधानमंत्री अगर बहस करना चाहते हैं तो इधर-उधर की बात ना करें। हम तो खुला कहते हैं कि अगर प्रधानमंत्री विकास कार्यो में हमसे बहस करना चाहें तो हम तैयार हैं। हम पूछते हैं कि आपने उत्तर प्रदेश में क्या काम किया, हम भी बताएंगे कि हमने क्या किया।

उन्होंने कहा खिसियाता वही है जो लडाई हार जाता है। पुरानी बातें वहीं करता है जो पिछड जाता है। प्रधानमंत्री जी हमारे उत्तर प्रदेश को मत उलझाइये। अगर आप उत्तर प्रदेश के गोद लिये हुए बेटे हैं, तो हम तो उत्तर प्रदेश के ही हैं, हमें कौन गोद लेगा।

मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम...

दूसरी ओर डिंपल यादव भी पीएम पर बरसीं। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने सपा की एक और उम्मीदवार रिचा सिंह के लिए चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जो है नाम वाला वही तो बदनाम है..।

[# यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज]