इलाहाबाद में 62% के साथ करछना अव्वल, शहर पश्चिमी में सबसे कम 47% वोटिंग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 6:57 PM (IST)

इलाहाबाद। सूबे के चौथे चरण के चुनाव में इलाहाबाद की 12 विधान सभा सीटों पर जमकर वोटिंग हुई। छिटपुट घटनाओ के बीच शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुआ।

इलाहाबाद में कुल 54.75 प्रतिशत वोट पड़े। हालांकि इलाहाबाद में 57 से 60 % मतदान की उम्मीद की जा रही थी।

मतदान करने के लिये लोगों में खासा उत्साह रहा। ग्रामीण इलाकों में शहर की अपेक्षा अधिक वोट पड़े। हालाकि शहरी मतदाता को जागरूक कहा जाता है लेकिन ग्रामीणों की जागरूकता के आगे उनका प्रतिशत बहुत कम दिखा।

इस वोटिंग में महिलाओ ने जोर शोर से हिस्सा लिया और पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर मतदान किया । इलाहाबाद के फाइनल आंकड़ों पर नजर डाले तो 260 करछना में सर्वाधिक 62% मतदान हुआ । जबकि 261 शहर पश्चिमी में सबसे कम 47 % मतदान हुआ है।


किस सीट पर कितना पड़ा वोट


1-
254 फाफामऊ विधानसभा
सुबह 9 बजे 11 %
11 बजे 24%
1 बजे 35%
3 बजे 48% व
5 बजे तक 55 % मतदान हुआ ।



2-
255 सोरांव विधानसभा
सुबह 9 बजे 11.50 %
11 बजे 22.5%
1 बजे 34%
3 बजे 47% व
5 बजे तक 61 % मतदान हुआ ।



3-
256 फूलपुर विधानसभा
सुबह 9 बजे 8 %
11 बजे 23%
1 बजे 38%
3 बजे 47% व
5 बजे तक 57 % मतदान हुआ ।



4-
257 प्रतापपुर विधानसभा
सुबह 9 बजे 9%
11 बजे 25%
1 बजे 30%
3 बजे 48% व
5 बजे तक 55 % मतदान हुआ ।



5 -
258 हंडिया विधानसभा
सुबह 9 बजे 8.50%
11 बजे 23%
1 बजे 33%
3 बजे 46.33% व
5 बजे तक 55 % मतदान हुआ ।



6 -
259 मेजा विधानसभा
सुबह 9 बजे 11%
11 बजे 24.50%
1 बजे 37%
3 बजे 48% व
5 बजे तक 54 % मतदान हुआ ।



7 -
260 करछना विधानसभा
सुबह 9 बजे 10.50%
11 बजे 24%
1 बजे 37%
3 बजे 53% व
5 बजे तक 62 % मतदान हुआ ।



8 -
261 शहर पश्चिमी विधानसभा
सुबह 9 बजे 6.50%
11 बजे 19.60%
1 बजे 29.26%
3 बजे 40% व
5 बजे तक 47 % मतदान हुआ ।



9 -
262 शहर उत्तरी विधानसभा
सुबह 9 बजे 6%
11 बजे 10%
1 बजे 26%
3 बजे 35% व
5 बजे तक 43 % मतदान हुआ ।



10 - 263 शहर दक्षिणी विधानसभा
सुबह 9 बजे 10.60%
11 बजे 15%
1 बजे 30%
3 बजे 42.35% व
5 बजे तक 50 % मतदान हुआ ।


11 - 264 बारा विधानसभा
सुबह 9 बजे 10.60%
11 बजे 22%
1 बजे 34%
3 बजे 49% व
5 बजे तक 58 % मतदान हुआ ।


12 - 265 कोरांव विधानसभा
सुबह 9 बजे 8.50%
11 बजे 22%
1 बजे 35%
3 बजे 47% व
5 बजे तक 60% मतदान हुआ ।

[# श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]