निरंकारी मिशन के सेवादारों ने की बस स्टैंड की सफाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 6:51 PM (IST)

टोंक। संत निरंकारी मिशन की ओर से गुरुवार को निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस को गुरू पूजा दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन गुरू पूजा दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

मीडिया सहायक-सीताराम निरंकारी ने बताया कि टोंक शहर में भी बस स्टैंड पर निरंकारी मिशन ब्रांच टोंक द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत संत निरंकारी मिशन के 150 सेवादार एवं निरंकारी सत्संग के सदस्यों ने बस स्टैंड परिसर, पार्किंग स्थल, मुख्य बस स्टैंड ग्राउंड, बस स्टैंड शौचालय, प्याऊ आदि की सफाई की। निरंकारी सेवादारों की निस्वार्थ सेवा देखकर आगार के मुख्य प्रबंधक व अन्य रोडवेज स्टाफ ने निरंकारी मिशन की सेवाओं की प्रशंसा की।




[# यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

सेवाओं के बाद बृजबिहार कॉलोनी, सवाईमाधोपुर रोड स्थित न्यू संत निरंकारी सत्संग भवन पर आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन राजस्थान के जोनल इंचार्ज संत फूलचंद बजाज के सान्निध्य में हुआ। संत बजाज ने कहा कि सद्गुरू से परमात्मा को जानकर की गई भक्ति और सद्गुरू के विचारों को जीवन में ढालना ही गुरू की पूजा है।

[# शादीशुदा सरपंच बना मजनूं, महिला के साथ बातचीत की ऑडियो हुई वायरल]