बम से उड़ाने की धमकी के बाद अमृतसर स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 6:34 PM (IST)

अमृतसर। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस दुवारा अमृतसर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गयी है जो आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखे हुए है।
पुलिस के उच्च अधिकारियों के मुताबिक कल कण्ट्रोल रूम पर किसी अज्ञात युवक ने फ़ोन कर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट करने की धमकी दी जिसके तुरंत बाद उनके दुवारा अज्ञात युवक पर मामला दर्ज कर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ा दी गयी और आरोपी को पकड़ने के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस और जीआरपी और आरपीएफ के साथ मिल कर ट्रेन की तलाशी अभियान चला रही है आने जाने वाले यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही है। राजवंत सिंह के मुताबिक कल एक अज्ञात युवक ने कण्ट्रोल रूम में फ़ोन कर ये धमकी दी गयी जिसके बाद तुरंत रेलवे स्टेशन पर बड़ी से गहनता से चेकिंग की।

[# आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]