पुलिस के हत्थे चढ़ा ट्रांसफार्मर चोर गिरोह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 6:06 PM (IST)

पानीपत । जिला पुलिस ने नाक में दम कर देने वाले चोरों को चेकिंग के दौरान पकड़ने में सफलता हासिल की है । गौरतलब है कि जिले में लगातार हो रही ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सदस्यों को आखिरकार सीआईए 2 की टीम ने काबू कर लिया। सीआईए 2 प्रभारी सतीश कुमार ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक अभियान चलाया था । पुलिस गश्त के दौरान पुलिस ने समालखा और मतलौडा से अलग-अलग वारदातों में शामिल 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । जिसमे गांव मांडी निवासी राशिद,और इकराम जो की ट्रांसफार्मर की चोरी करके बेचते थे जिसमे पुलिस ने इकराम को समालखा से काबू कर लिया है ,जबकि राशिद अभी फरार है। इकराम और राशिद ने करीब 12 लाख रूपये के ट्रांसफार्मर की चोरी की है जिसमे 8 -9 ट्रांसफार्मर शामिल है । वही फैक्टरियों से स्क्रैब चोरी करने वाले गांव भूरा निवासी रामपाल और प्रदीप को मतलौड़ा से काबू किया है। ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपी इकराम को पुलिस ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है जबकि स्क्रेब चोरी करने वाले रामपाल और प्रदीप को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ,और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिससे जिले में घटित अन्य वारदातो का भी खुलासा हो सके ।

[# अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]