प्रदेश के 14 जिलों में खोले जाएंगे डायलिसिस सेंटर - विज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 5:14 PM (IST)

पंचकूला । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि किडनी के रोगियों की सुविधा के लिए पहले चरण में प्रदेश के 14 जिलों में डायलिसिस सेंटर खोले जाएंगे। बाकी जिलों में यह सुविधा दूसरे चरण में उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी चार जिलों गुरूग्राम, पंचकूला, जीन्द और सिरसा के नागरिक अस्पतालों में डायलिसिस सेंटर का शुभारम्भ अवसर पर पंचकूला में दी। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा पहली बार उपलब्ध करवाई जा रही है। इससे किडनी के रोगियों को बाजार से सस्ती दरों पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके तहत रोगियों को यह सुविधा 959 रुपये और 1130 रुपये में दी जाएगी, जिसके लिए निजी अस्पतालों में 2 हजार से 2500 रुपये तक वसूल किये जाते हैं। विज ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत पहले चरण में राज्य के 14 जिलों में ऐसे सैंटर शुरू करने का निर्णय लिया है। इनमें से उक्त 4 जिलों में ऐसे सेंटर आज से काम करना शुरू कर देंगे और शेष 10 जिलों में ऐसे डायलिसिस सेंटर शीघ्र ही शुरू किये जाएंगे। इनमें नागरिक अस्पताल अम्बाला कैंट, भिवानी, रेवाड़ी, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, हिसार, यमुनानगर, झज्जर, बहादुरगढ़ जिलों के सरकारी अस्पताल शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों, बीपीएल परिवारों, अनुसूचित जाति, सरकार से विकलांगता भत्ता प्राप्त करने वाले लोगों, गरीबों, शहरी स्लम मरीजों और लावारिस सडक़ दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।विज ने बताया कि पंचकूला में शुरू किये गये डायलिसिस सैंटर में 10 बिस्तरों की ईकाइयां बनाई गई हैं, जिनमें एक हैपेटाईटिस-बी, एक हैपेटाईटिस-सी तथा एक एचआईवी रोगी के लिए होगी। इसके अलावा, शेष सभी जिलों में बनाये जा रहे ऐसे केन्द्रों में न्यूनतम 8 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इनके लिए टैंडर जारी किये जा चुके हैं, जिन पर शीघ्र की निर्णय लिया जाएगा।

[# भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]