साइकॉलोजी फॉर बिल्डिंग ग्लोबल कम्यूनिटी थीम क्रॉफ्रेस में देश-विदेश से प्रोफेसर ने की शिरकत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 3:51 PM (IST)



जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान केंद्र और भारतीय व्यवहारिक मनोवैज्ञानिक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया| 23 से 25 फरवरी तक मानविकी पीठ सभागार में आयोजित इस सेमिनार में करीब 1 हजार प्रतिभागियों के शिरकत की| मानविकी पीठ सभागार में शुरू हुए इस सम्मेलन की थीम `साइकॉलोजी फॉर बिल्डिंग ग्लोबल कम्यूनिटी रखी गई है। इस दौरान रिसर्च पेपर्स भी प्रस्तुत किए गये, सम्मेलन में यूएस से प्रोफेसर बीएल दुबे, मलेशिया से प्रोफेसर एसआर खान, थाइलेंड से कन्नोपोर्न वोंगारसीन, नेपाल से प्रोफेसर लीला प्रधान मुख्य वक्ता पर मौजूद रहे..इस दौरान मनोविज्ञान पर अपने-अपने विचार रखे। विभाग प्रोफेसर उमा मित्त ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विकरण, आधुनिकीकरण एवं तकनीकीकरण के दौर में वैश्विक समुदाय के निर्माण एवं विस्तार में मनोविज्ञान की प्रासंगिकता पर चिन्तन के माध्यम से नवीन रणनीतियों का सृजन करना है। इस दौरान देश-विदेश से आये प्रोफेसर आधुनिकीरकरण और मनोविज्ञान पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए मंथन करेगे।

[# यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]