ख्वाजा साहब के उर्स में जियारत के लिए आएगा पाक जायरिनों का जत्था

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 3:40 PM (IST)

अजमेर। हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर आयोजित होने वाले 805वें सालाना उर्स में पाकिस्तानी जायरिनों का जत्था जियारत के लिए अजमेर आएगा। सूत्रों की माने तो इस जत्थे में 500 पाकिस्तानी जायरीन शामिल होंगे। बताया जा रहा है की पाक जत्थे की अजमेर यात्रा के सम्बन्ध में तैयारिया शुरू कर दी गई है। जानकारियों के अनुसार पाकिस्तानी जायरीन का यह जत्था विशेष ट्रेन से एक या दो अप्रेल को अजमेर पहुचेगा। जियारत के बाद पाक जायरीन 8 या 9 अप्रेल को वापस पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। पाकिस्तान से आने वाले जायरीन के लिए तमाम सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन और रेलवे को भी इंतजामो के निर्देश दिए जा रहे है।

[# पार्सल में मोबाइल की जगह मिली माताजी की तस्वीर और चरण पादुका]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]