रिश्वत के आरोप में बैंक मेनेजर सहित दलाल गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 3:01 PM (IST)

सवाई माधोपुर। केसीसी की लिमिट बड़ानें के बदले 24 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गुरुवार को जयपुर सीबीआई टीम ने युको बैंक के मेनेजर टी. आर. खंगार सहित अजनोटी निवासी दलाल राजेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने दलाल राजेन्द्र मीणा के महाराणा प्रताप कॉलोनी स्थित कार्यालय पर भी कर्रवाई करते हुए दस्तावेज जब्त किए गए। सीबीआई टीम बैंक मेनेजर व दलाल से पूछताछ में जुटी हुई है। कार्रवाई को लेकर सीबीआई अधिकारीयों का कहना है की अजनोटी निवासी एक किसान ने जयपुर सीबीआई कार्यालय में शिकायत की गई थी। जिसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया। बाद में सीबीआई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के. भट्टाचार्य और पुलिस निरीक्षक राजेश के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम सवाई माधोपुर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार अजनोटी निवासी परिवादी ने वर्ष 2012 में युको बैंक से 1 लाख 80 हजार रुपए का लोन केसीसी ली गई थी। परिवादी अपनी केसीसी की लिमिट 1 लाख 80 हजार से बडाकर 3 लाख रुपए करवाना चाहता था। जिसकी एवज में बैंक मेनेजर ने दलाल के माध्यम से परिवादी से 24 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सीबीआई टीम की ओर से पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

[# इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]