प्रधानमंत्री ने विजय माल्या का कर्ज माफ किया, किसानों का नहीं : राहुल गांधी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017, 3:10 PM (IST)

अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में आज पूरे उत्साह में नजर आए। चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी ने विजय माल्या का कर्ज तो माफ किया, लेकिन किसानों की कर्जमाफी पर प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश रहे।

50 अमीर परिवारों का भी कर्ज़ हुआ माफ

गौरीगंज में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विजय माल्या देश का गद्दार है, शराब बेचता है और लन्दन में बैठा है। पीएम मोदी ने उसका 9 हजार करोड़ का कर्ज माफ करने जा रहे हैं। इसमें से 1200 करोड़ रूपए माफ भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्या विजय माल्या ने लोगों को रोजगार दिया? नहीं!

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने 1 लाख 40 करोड़ रूपया 50 अमीर परिवारों को दिया। राहुल ने लोगों से कहा कि अगर यही पैसा केन्द्र सरकार आपको देती, यहां पेपर मिल को देती तो लाखों लोगों को रोजगार मिलता।

मोदी सरकार ने अमेठी से छीना फूड फैक्ट्री

राहुल ने मोदी सरकार पर यहां फूड फैक्ट्री के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले मुझ पर आरोप लगाये, कोई फर्क नहीं पड़ता,लेकिन बीजेपी ने अमेठी से फूड पार्क छीना, इससे मुझे दिल पर चोट लगी। इस काम को उन्होंने छीना, यह मुझे चुभा। उन्होंने कहा कि 40 फैक्ट्री लगतीं। किसान अपना माल सीधे फैक्ट्री में बेचते, अचार, टूमेटो सॉ, चिप्स की फैक्ट्री लगती, लेकिन मोदी सरकार ने इसे यहां के लोगों से छीन लिया।


[# यूपी चुनाव: बुंदेलखंड में भाजपा के लिए 2014 का इतिहास दोहराने की चुनौती]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

जाने क्या था फूड पार्क का मुद्दा?

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 200 करोड़ रुपए के फूड पार्क प्रोजेक्ट को 2010 में मंजूरी मिली थी। उम्मीद थी कि इस फूड पार्क से अमेठी में बड़ा निवेश आएगा। इलाके के 40 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। बताया जाता है कि मेसर्स शक्तिमान मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड से यह मंजूरी जून 2014 में वापस ले ली गई। राहुल ने आरोप लागाया कि मोदी सरकार ने बदले की राजनीति के तहत प्रोजेक्ट रद्द कर दिया। वहीं, मोदी सरकार का कहना था कि यूपीए सरकार के समय ही इस प्रोजेक्ट को 8 एक्सटेंशन मिले, लेकिन यह कभी भी अमल होने लायक नहीं पाया गया। लोगों को गुमराह करने के लिए यूपीए सरकार ने अक्टूबर 2013 में वहां फूड पार्क का शिलान्यास कार्यक्रम कराया।

निराश हुए थे अमेठी के लोग

जब मोदी सरकार ने फूड पार्क योजना को हमेशा के लिए फाइलों में बंद कर दिया था, तो अमेठी के लोगों को काफी निराशा हुई थी। उनका कहना था कि इससे न सिर्फ हजारों लोगों के रोजगार का रास्ता बंद हो जाएगा, बल्कि अमेठी का विकास भी रुक जाएगा।

गठबंधन सरकार बनने पर देगें रोजगार

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि रोजगार बड़े उद्योगपति नहीं देते हैं। छोटे दुकानदार, छोटे उद्योग देते हैं, लेकिन मोदी जी इन्हें खत्म कर दिया है। मोदी जी ने इन्हे मार दिया है। हमारी गठबन्धन सरकार बनने पर हम युवाओं को चुन-चुनकर रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि कानपुर में चमड़े की इण्स्ट्री है,ऐसे सभी स्थानों पर लोगों को लोन देंगे, जिससे वह स्वरोजगार कर सकेंगे और दूसरे लोगों को भी नौकरी मिलेगी।

[# कमिशन पर अभी भी बदले जा रहे हैं 500-1000 के पुराने नोट, 15 लाख बरामद]